वनडे और टी20 सीरीज के लिए SA टीम का हुआ ऐलान, 2 अलग-अलग खिलाड़ियों को मिली कप्तानी
SA vs AFG: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 27 सितंबर से होने वाला है। वनडे और टी-20 टीम के लिए अलग-अलग कप्तान चुने गए हैं।
वनडे के लिए इस खिलाड़ी को मिला जिम्मा
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए टेम्बा बावुमा को कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स, नांद्रे बर्गर और रीजा हेंड्ररिक्स जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है।
टी-20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिली कमान
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैच की टी-20 सीरीज के लिए एडेन मार्करम को जिम्मा दिया गया है। टी-20 टीम में भी नांद्रे बर्गर के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया है। ये खिलाड़ी लगातार अफ्रीका टीम का हिस्सा बन रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबायोमज़ी पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।
आरलैंड के खिलाफ वनडे टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज
The post वनडे और टी20 सीरीज के लिए SA टीम का हुआ ऐलान, 2 अलग-अलग खिलाड़ियों को मिली कप्तानी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment