56 साल में पहली बार… पेरिस पैरालंपिक्स में भारत ने रचा इतिहास, पढ़िए कैसे चमके भारतीय
India At Paris Paralympics 2024 : टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में पुरुष हाई जंप टी54 इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। 21 साल के पैरा एथलीट प्रवीण ने फाइनल में 2.08 मीटर की जंप लगाकर एशियाई रिकॉर्ड भी तोड़ा और सोने पर भी कब्जा जमाया। यह पेरिस पैरालंपिक्स में भारत का छठा गोल्ड मेडल है और यह पहली बार है जब इस प्रतियोगिता के किसी एक सीजन में भारत ने पहली बार इतने गोल्ड अपने खाते में डाले हैं। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में भारतीय खेमे ने पांच गोल्ड मेडल जीते थे।
प्रवीण कुमार ने 1.89 मीटर की जंप के साथ शुरुआत की थी और अपनी पहली कोशिश में सात जंप में सबसे आगे रहकर गोल्ड की रेस में सबसे आगे बने रहे। इसके बाद बार की ऊंचाई बढ़ाकर 2.10 मीटर कर दी गई। प्रवीण ने सीजन में अपनी बेस्ट परफॉरमेंस देते हुए 2.08 मीटर की जंप लगाई थी। दूसरे स्थान पर अमेरिका के डेरेक लोक्सिडेंट रहे जिन्होंने 2.06 मीटर की जंप लगाई थी। वहीं, तीसरे स्थान पर उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव रहे जिन्होंने 2.03 मीटर की जंप लगाई। इस तरह प्रवीण कुमार ने स्वर्ण पदक अपनी झोली में डालते हुए देश के लिए छठा गोल्ड जीत इतिहास रच दिया।
🥇🇮🇳Gold for India in the men’s high jump T64 at @Paris2024!
🥇Praveen Kumar 🇮🇳
🥈Derek Loccident 🇺🇸
🥉Temurbek Giyazov 🇺🇿#ParaAthletics @Paralympics @ParalympicIndia pic.twitter.com/fAycTjXxtI— Para Athletics (@ParaAthletics) September 6, 2024
अवनि लाई थीं पहला मेडल
इस पैरालंपिक्स में भारत के लिए सबसे पहला गोल्ड मेडल अवनि लेखरा ने जीता था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसी प्रतियोगिता में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Another Paralympics Gold Medal 🥇
Another Paralympics Record 🔥A third Paralympics medal for Avani Lekhara, and her second Gold ❤ pic.twitter.com/WrPhZaXLHx
— ESPN India (@ESPNIndia) August 30, 2024
ये भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की रेस में दौड़ा 2 बच्चों का ‘बाप’, भड़के लोग
बैडमिंडन में भी जीता गोल्ड
भारत को दूसरा गोल्ड बैडमिंटन में मिला जब कुमार नितेश ने पुरुषों की सिंगल्स एसएल3 इवेंट में जीत हासिल की। पिछले पैरालंपिक्स में भी इस इवेंट का गोल्ड भारत को ही मिला था। तब भारत की ओर से प्रमोद भगत ने सोने पर कब्जा जमाया था।
🥇GOLD for Nitesh Kumar!
Congratulations to @niteshnk11 for an outstanding performance in the Para Badminton Men’s Singles SL3 at the #Paralympics2024!
Your win is a reflection of your relentless spirit and incredible talent.
Proud of you Champ! #Cheer4Bharat pic.twitter.com/kaavUHkAqR
— Raksha Khadse (@khadseraksha) September 2, 2024
तीसरा गोल्ड भाला फेंक में
तीसरा गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला सुमित अंतिल ने। सुमित ने जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 70.59 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचा। पिछले पैरालंपिक्स गेम्स में भी सुमित ने गोल्ड जीता था।
Congratulations to our incredible Paralympians ! 👏🏻👏🏻🎉
🥇 Sumit Antil
🥇 Nitesh Kumar
🥈 Thulasimathi Murugesan
🥈 Yogesh Kathuniya
🥈 Suhas Yathiraj
🥉 Manisha Ramadass
🥉 Sheetal & Rakesh7 MEDALS FOR INDIA IN A SINGLE DAY AT THE PARALYMPICS ! 🇮🇳
#Paralympics pic.twitter.com/4drhSFLstt— 🇮🇳Tanmay Kulkarni🇮🇳 (@Tanmaycoolkarni) September 3, 2024
ये भी पढ़ें: शार्क से लड़ी, पैर गंवाया, किसी तरह बची जान, अब पैरालंपिक में कर दिया कमाल
आर्चरी में पहला गोल्ड जीता
हरविंदर सिंह ने आर्चरी इवेंट में भारत को पैरालंपिक्स के इतिहास में पहला गोल्ड दिलाया। हरविंदर का मेडल भारत की झोली में आया चौथा गोल्ड मेडल रहा। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में हरविंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था।
Harvinder Singh and Preethi Pal will be India’s flag-bearers at the #Paralympics2024 closing ceremony. Their achievements inspire us all! #Paris2024 #Cheer4Bharat@mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India @DDNewslive @ParalympicIndia @PCI_IN_Official @DDIndialive… pic.twitter.com/cjzyHvxloo
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 6, 2024
धरमबीर जीते पांचवां गोल्ड
पेरिस पैरालंपिक्स में एथलेटिक्स के तहत आने वाले क्लब थ्रो एफ51 इवेंट में धरमबीर नैन ने सोना जीता। 34.92 मीटर का थ्रो फेंककर उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड बनाया। यह गोल्ड पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के खाते में आया पांचवां स्वर्ण पदक रहा।
A moment of glory as Dharambir wins Bharat’s first-ever Gold Medal in Men’s Club Throw F51 at #Paralympics2024!
His extraordinary performance has set a new benchmark & showcased the true spirit of perseverance.
Keep shining!#Cheer4Bharat pic.twitter.com/woqADOLSxg
— Raksha Khadse (@khadseraksha) September 5, 2024
ये भी पढ़ें: इस शहर में क्रिकेट खेलने पर लगा दिया गया बैन, 10 हजार रुपये तक का जुर्माना!
The post 56 साल में पहली बार… पेरिस पैरालंपिक्स में भारत ने रचा इतिहास, पढ़िए कैसे चमके भारतीय appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment