Header Ads

युवराज सिंह को क्या मिलना चाहिए भारत रत्न? वोट से दें अपनी राय

Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह सोशल मीडिया पर दिए गए एक इंटरव्यू के चलते चर्चा में बने हुए हैं। योगराज सिंह ने अपने इस इंटरव्यू में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव पर युवराज सिंह के करिअर को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इस विवादास्पद बयानों के बीच उन्होंने इंटरव्यू में भारत सरकार से मांग की है कि युवराज सिंह को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।


कैसा रहा है युवराज सिंह का करिअर 




युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन सभी फॉर्मेट में उन्होने 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। युवराज सिंह टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद वनडे क्रिकेट में 5000 रन बनाने और 100 विकेट हासिल करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी रहे हैं।
Note: There is a poll embedded within this post, please visit the site to participate in this post's poll.


भारत को दिलाया 2 वर्ल्ड कप




युवराज सिंह ने टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में लाजवाब प्रदर्शन कर भारत को 1983 के बाद पहला वर्ल्ड खिताब जिताया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद युवराज सिंह ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी हासिल किए थे। टूर्नामेंट में वो 4 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए और अंत में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी पुरस्कार मिला।


क्यों मांगा भारत रत्न 




योगराज सिंह ने जीस्विच से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे ने कैंसर से जूझते हुए भारत को चैंपियन बनाने में अपना योगदान दिया है। युवराज सिंह को कैंसर से लड़ने और भारत को वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने के लिए भारत रत्न के पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए। मालूम हो कि भारत के सबसे सम्मान से अब तक खेल जगत में केवल सचिन तेंदुलकर को ही इस सम्मान से नवाजा गया है।


युवराज सिंह का करिअर एक नजर में








फॉर्मेट

मैच 

इनिंग 

रन 

गेंद 

सर्वाधिक स्कोर 

नॉट आउट 

शतक/अर्धशतक  

विकेट 

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  





टेस्ट

40

62

1900

3277

169

6

3/11

9

2/9





वनडे

304

278

8701

9924

150

40

14/52

111

5/31





टी20

58

51

1177

863

77

9

0/8

28

3/17





IPL

132

126

863

2120

83

15

0/13

36

4/29









 


ये भी पढ़ें:- 1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड


ये भी पढ़ें;- 16 की उम्र में इस खिलाड़ी ने तोड़ा 159 साल पुराना रिकॉर्ड, झटके 10 विकेट


The post युवराज सिंह को क्या मिलना चाहिए भारत रत्न? वोट से दें अपनी राय appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/TChsbw

No comments

Powered by Blogger.