Header Ads

‘जुलाना से विनेश फोगाट चुनाव जीतेंगी या नहीं’, बृजभूषण सिंह का आया बड़ा बयान

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा हाई है। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस जॉइन कर ली। कांग्रेस ने देर रात 31 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की और विनेश फोगाट को जुलाना सीट से टिकट दिया। वहीं, पार्टी ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। इस बीच डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस में शामिल दोनों पहलवानों को लेकर बड़ा बयान दिया।

बृजभूषण शरण सिंह ने क्या दिया बयान?

बृजभूषण शरण सिंह ने रेसलर विनेश फोगट और बजरंग पूनिया के राजनीति में आने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि अगर वे हरियाणा में चुनाव लड़ते हैं तो कोई भी भाजपा उम्मीदवार उन्हें हरा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी अनुमति देगी तो वह आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे।

यह भी पढे़ं : हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन की अटकलों के बीच AAP का नया प्लान क्या? सुरजेवाला ने अलायंस पर दिया बड़ा बयान

इन पहलवानों ने स्पोर्ट्स में नाम कमाया : पूर्व सांसद

पूर्व सांसद ने गोंडा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इन पहलवानों ने स्पोर्ट्स में नाम कमाया और फेमस रेसलर बन गए। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का नामोनिशान मिट जाएगा। आपको बता दें कि फोगाट और पूनिया वही रेसलर हैं, जो तत्कालीन डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे थे।

यह भी पढे़ं : ‘देश की बेटियों के साथ BJP नहीं’, बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने की बताई वजह

जुलाना सीट से विनेश फोगाट को मिला टिकट

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज ही कांग्रेस में शामिल हुए। रेसलिंग फेडरेशन में अनियमितताओं और महिला पहलवानों के यौन शोषण को लेकर इन दोनों ने ही जंतर-मंतर में आंदोलन की अगुवाई की थी। कांग्रेस ने जिस जुलाना सीट से विनेश फोगाट को टिकट दिया है, वह उनकी ससुराल है। हरियाणा में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा और 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे।

The post ‘जुलाना से विनेश फोगाट चुनाव जीतेंगी या नहीं’, बृजभूषण सिंह का आया बड़ा बयान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.