Header Ads

ENG vs SL: श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड को उनके घर में ही पीटा, बनाया ये बड़ा कीर्तिमान

ENG vs SL: इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका ने तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। हालांकि इंग्लैंड ने पहले इस सीरीज में अजेय बढ़त बनाई हुई थी। इंग्लैंड ने इस तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। श्रीलंका ने 10 साल के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच जीता है।

श्रीलंका के लिए पहले पारी में अर्धशतक बनाने वाले पाथुम निसांका ने दूसरी पारी में शानदार शतक बनाया है। श्रीलंका के लिए इस मैच में लहिरु कुमारा ने कुल 6 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के लिए निसांका 127 और मैथ्यूज 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।

श्रीलंका की टीम में ने मचाया धमाल

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। वहीं, श्रीलंका की पहली पारी 263 रन पर ही सिमट गई थी। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम को 62 रन की लीड मिल गई थी। दूसरी पारी में श्रीलंका ने गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और उन्होंने इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 156 रन ही समेट दिया था। इसके बाद श्रीलंका को 219 रन का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर 40.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

 

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज

2014 में श्रीलंका ने जीता था इंग्लैंड में टेस्ट मैच

श्रीलंका की टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच 2014 में जीता था। उन्होंने 2014 में लीड्स में इंग्लैंड को टेस्ट मैच हराया था। तब श्रीलंका ने सीरीज को भी 1-0 से जीती थी। बता दें कि इस मैच को जीतने के बाद भी श्रीलंका की टीम इस सीरीज को 2-1 से हार गई है। इस सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट और दूसरा टेस्ट 190 रन से जीता था।

 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 3 भारतीय क्रिकेटरों को फिर नहीं मिला मौका, क्या टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए हो गए बंद?

The post ENG vs SL: श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड को उनके घर में ही पीटा, बनाया ये बड़ा कीर्तिमान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.