Paris Paralympics 2024 में भारत के आज 3 मेडल पक्के, देखें 2 सितंबर का पूरा शेड्यूल
Paris Paralympics 2024 में भारत का चौथे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस दिन भारतीय एथलीट्स प्रीति पाल और निषाद कुमार ने भारत के लिए पदक जीता। अब भारत टूर्नामेंट के 5वें दिन भी अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में भारत के आज 3 मेडल आने तय हैं। ये मेडल बैडमिंटन की स्पर्धा में सुहास लालिनाकेरे यथिराज, थुलसीमाथी मुरुगेसन और नितेश कुमार के हैं। ये तीनों ही एथलीट पैरा बैडमिंटन में गोल्ड मेडल मैच खेलते हुए नजर आएंगे। नितेश कुमार का मैच शाम 3 बजे, थुलसीमाथी मुरुगेसन का मैच रात 8 बजे और सुहास एलवाई का मैच रात 9:40 बजे खेला जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर भारतीय एथलीट्स शिवराजन सोलाईमलाई, निथ्या सुमति सिवान, मनीषा रामदास और सुकांत कदम ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे, इनसे भारत को ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद होगी। मालूम हो कि पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत ने अब तक कुल 7 मेडल जीते हैं। इसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
Schedule for Paris Paralympics Day 5 🇮🇳
Many medal matches, 3 Medals are assured
Crucial day for Badminton & Athletics #Paralympics2024 | #TeamIndia | #LetsKhel pic.twitter.com/vfpjK3REzs
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 1, 2024
ये भी पढ़ें:- 16 की उम्र में हो गए अनाथ, 2 साल बाद मिली टीम इंडिया की कमान; मोहम्मद अमान की संघर्ष भरी कहानी
पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत का आज का पूरा शेड्यूल
खेल
इवेंट
समय
खिलाड़ी
पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन
दोपहर 12:30 बजे
निहाल सिंह और आमिर अहमद
पैरा एथलेटिक्स
मेंस डिस्कस थ्रो – F56 फाइनल
दोपहर 1:35 बजे
योगेश कथुनिया
पैरा बैडमिंटन
मिक्स्ड डबल्स SH6 कांस्य पदक मैच
दोपहर 1:40 बजे
शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या सुमति सिवान
मेंस सिंगल SL3 गोल्ड मेडल मैच
शाम 3:30 बजे
नितेश कुमार
पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन रैपिड
शाम 4:30 बजे
निहाल सिंह और अमीर अहमद भट
पैरा बैडमिंटन
महिला सिंगल एसयू5 स्वर्ण पदक मैच
रात 8 बजे
थुलसीमाथी मुरुगेसन
महिला सिंगल एसयू5 कांस्य पदक मैच
रात 8 बजे
मनीषा रामदास
पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफिकेशन किया तो)
रात 8:15 बजे
निहाल सिंह और अमीर अहमद भट
पैरा तीरंदाजी
मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल
रात 8:40 बजे
राकेश कुमार/शीतल देवी
पैरा बैडमिंटन
मेंस सिंगल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच
रात 9:40 बजे
सुहास लालिनाकेरे यथिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस)
मेंस सिंगल एसएल4 कांस्य पदक मैच – F64 फाइनल
रात 9:40 बजे
सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया)
पैरा एथलेटिक्स
महिला डिस्कस थ्रो – F53 फाइनल
रात 10:34 बजे
कंचन लखानी
महिला 400 मीटर – टी20 राउंड 1 – हीट 1
रात 11:50 बजे
दीप्ति जीवनजी
पैरा बैडमिंटन
महिला सिंगल SH6 कांस्य पदक मैच
रात 11:50 बजे
निथ्या श्री सुमति सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया)
ये भी पढ़ें:- 13 महीने टीम से बाहर, शतक लगाकर वापसी की जगाई उम्मीद, क्या गंभीर देंगे मौका?
ये भी पढ़ें:- Paris Paralympics में प्रीति पाल ने रच दिया इतिहास, निषाद ने भारत की झोली में डाला सातवां मेडल
The post Paris Paralympics 2024 में भारत के आज 3 मेडल पक्के, देखें 2 सितंबर का पूरा शेड्यूल appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/TChS1J
वहीं, दूसरी ओर भारतीय एथलीट्स शिवराजन सोलाईमलाई, निथ्या सुमति सिवान, मनीषा रामदास और सुकांत कदम ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे, इनसे भारत को ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद होगी। मालूम हो कि पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत ने अब तक कुल 7 मेडल जीते हैं। इसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
Schedule for Paris Paralympics Day 5 🇮🇳
Many medal matches, 3 Medals are assured
Crucial day for Badminton & Athletics #Paralympics2024 | #TeamIndia | #LetsKhel pic.twitter.com/vfpjK3REzs
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 1, 2024
ये भी पढ़ें:- 16 की उम्र में हो गए अनाथ, 2 साल बाद मिली टीम इंडिया की कमान; मोहम्मद अमान की संघर्ष भरी कहानी
पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत का आज का पूरा शेड्यूल
खेल
इवेंट
समय
खिलाड़ी
पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन
दोपहर 12:30 बजे
निहाल सिंह और आमिर अहमद
पैरा एथलेटिक्स
मेंस डिस्कस थ्रो – F56 फाइनल
दोपहर 1:35 बजे
योगेश कथुनिया
पैरा बैडमिंटन
मिक्स्ड डबल्स SH6 कांस्य पदक मैच
दोपहर 1:40 बजे
शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या सुमति सिवान
मेंस सिंगल SL3 गोल्ड मेडल मैच
शाम 3:30 बजे
नितेश कुमार
पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन रैपिड
शाम 4:30 बजे
निहाल सिंह और अमीर अहमद भट
पैरा बैडमिंटन
महिला सिंगल एसयू5 स्वर्ण पदक मैच
रात 8 बजे
थुलसीमाथी मुरुगेसन
महिला सिंगल एसयू5 कांस्य पदक मैच
रात 8 बजे
मनीषा रामदास
पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफिकेशन किया तो)
रात 8:15 बजे
निहाल सिंह और अमीर अहमद भट
पैरा तीरंदाजी
मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल
रात 8:40 बजे
राकेश कुमार/शीतल देवी
पैरा बैडमिंटन
मेंस सिंगल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच
रात 9:40 बजे
सुहास लालिनाकेरे यथिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस)
मेंस सिंगल एसएल4 कांस्य पदक मैच – F64 फाइनल
रात 9:40 बजे
सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया)
पैरा एथलेटिक्स
महिला डिस्कस थ्रो – F53 फाइनल
रात 10:34 बजे
कंचन लखानी
महिला 400 मीटर – टी20 राउंड 1 – हीट 1
रात 11:50 बजे
दीप्ति जीवनजी
पैरा बैडमिंटन
महिला सिंगल SH6 कांस्य पदक मैच
रात 11:50 बजे
निथ्या श्री सुमति सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया)
ये भी पढ़ें:- 13 महीने टीम से बाहर, शतक लगाकर वापसी की जगाई उम्मीद, क्या गंभीर देंगे मौका?
ये भी पढ़ें:- Paris Paralympics में प्रीति पाल ने रच दिया इतिहास, निषाद ने भारत की झोली में डाला सातवां मेडल
The post Paris Paralympics 2024 में भारत के आज 3 मेडल पक्के, देखें 2 सितंबर का पूरा शेड्यूल appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/TChS1J
Post a Comment