Header Ads

KKR से रिलीज होने के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया करारा जवाब, रणजी में शतक ठोककर मचाया कोहराम

Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। 31 अक्टूबर को केकेआर ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, जिसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था। हालांकि श्रेयस ने पिछले साल केकेआर की कप्तानी संभाली थी और टीम को खिताब भी जिताया था। लेकिन आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया। लेकिन अय्यर ने रिलीज होने के बाद अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतकीय पारी खेली है।

अय्यर ने जड़ा शतक

रणजी ट्रॉफी में 6 नवंबर से मुंबई और उड़ीसा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई की ओर से श्रेयस अय्यर ने पहले ही दिन शतक ठोक दिया। वह खबर लिखे जाने तक 115 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद हैं। इस दौरान उन्होंने 15 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम कर लिए हैं। अय्यर अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेहतरीन लय में हैं। वे मुंबई के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं।

6 से 9 नवंबर के बीच मुंबई और उड़ीसा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में फिलहाल पलड़ा मुंबई का भारी है। मुंबई ने इस मैच में अब तक 74.5 ओवर में 323 रन बन लिए हैं। मुंबई की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सलामी बल्लेबाज को तौर पर 124 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे पहली पारी में खाता नहीं खोल सके।

भारतीय टीम से दूर अय्यर

अय्यर इस साल की शुरुआत में ही भारतीय टेस्ट टीम से दूर हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अय्यर को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन वह भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्हें इसकी वजह से टीम से बाहर निकाल दिया गया था। अय्यर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी मौका नहीं मिला था। अब वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ भी शतक जमाया था।

ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका

The post KKR से रिलीज होने के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया करारा जवाब, रणजी में शतक ठोककर मचाया कोहराम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.