5 की जगह क्या अब 4 दिन के होंगे टेस्ट मैच? पूर्व दिग्गज की खास डिमांड
Test Cricket: इन कई टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है। वॉन के इस बयान से थोड़ी हलचल मची है। वॉन का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट को अब पांच दिन की बजाय चार दिन का कर देना चाहिए, ये सही समय है।
माइकल वॉन ने दिया आंकड़ा
सेन आफ्टरनून्स शो के दौरान माइकल वॉन ने बताया कि, “हमारे पास अब ऐसे खिलाड़ी है, जो मैदान पर ऐसा खेल दिखाते है कि मैच जल्द से जल्द खत्म हो जाता है। अब खिलाड़ी उस तरह नहीं खेलते जैसे 80 और 90 के दशक में खेला करते थे। हर कोई अब जल्द से जल्द मैच को जीतना चाहता है। मेरा मानना है कि अब इस पर अब गंभीर विचार किया जाना चाहिए क्या टेस्ट मैच को पांच से चार दिन का करने का सही समय आ गया है?” वॉन का मानना है कि अब टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करना आसान हो जाएगा।
.@MichaelVaughan explains why he believes Test match cricket should be trimmed down to four days instead of five.#AUSvIND | @DwaynesWorldSEN | #Cricket pic.twitter.com/1Du9d5oy9x
— SEN 1116 (@1116sen) December 9, 2024
ये भी पढ़ें:- BCCI से कितनी पेंशन पाते हैं विनोद कांबली? पाई-पाई के लिए मोहताज हैं भारतीय क्रिकेटर
If you have million
Siraj have Billions
Shami have Trillions of fans.
Be aware #INDvsAUS pic.twitter.com/D0GKGBc1Dn— vab (@vaibhav5174) December 7, 2024
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 50 टेस्ट मैचों में ज्यादातर मैच चौथे दिन या उससे पहले ही खत्म हो गए थे। इसके अलावा 50 में से महज 3 मैच ही ड्रॉ हुए थे। हाल ही में देखा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एडिलेड टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया था। इससे पहले पर्थ टेस्ट भी पांच दिन तक नहीं चला था। आज कल टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि माइकल वॉन की इस बात पर वर्ल्ड क्रिकेट कितना फोकस करता है।
ये भी पढ़ें:- ईशान किशन ने आज के दिन रचा था इतिहास, रोहित-गिल को किया था पीछे
The post 5 की जगह क्या अब 4 दिन के होंगे टेस्ट मैच? पूर्व दिग्गज की खास डिमांड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment