5 चौके, 4 छक्के…, फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ, अहम मैच में गरजा बल्ला
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ फॉर्म में लौट चुके हैं। शॉ का बल्ला ऐसे समय पर गरजा है, जब उनकी टीम को सलामी बल्लेबाज से कुछ ऐसे ही धमाकेदार पारी की आस थी। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ शॉ का बल्ला जमकर बोला। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 221 रन लगाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त शुरुआत दी। शॉ इस सीजन में पहली पारी में रंग में नजर आए और उन्होंने विदर्भ के गेंदबाजों की खूब खबर ली।
फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ
222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 6.6 ओवर में पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी जमाई। शॉ अपने पुराने टच में नजर आए और उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान शॉ ने 188 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए। शॉ बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने 44 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। दूसरे छोर से रहाणे भी अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक रहाणे क्रीज पर बरकरार हैं और मुंबई को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
PRITHVI SHAW MADNESS….!!!!
– 49 from just 26 balls in the Quarter Final while chasing 222 runs against Vidarbha, What a knock from the Madman 🤯🔥 pic.twitter.com/TDd1QnCiwl
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2024
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म शॉ
पृथ्वी शॉ लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी अब तक खेले गए छह मैचों में शॉ का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद शॉ बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे। हालांकि, बड़े मैच में शॉ का धांसू प्रदर्शन मुंबई टीम के लिए राहत भरी खबर है। शॉ की इन दिनों जमकर आलोचना हो रही है। बढ़ते वजन और खराब फिटनेस की वजह से शॉ के करियर का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ गिर रहा है। सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था।
The post 5 चौके, 4 छक्के…, फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ, अहम मैच में गरजा बल्ला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment