Header Ads

विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर को किया था काफी परेशान, पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

Vinod Kambli: टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर को एक-दूसरे का काफी अच्छा दोस्त माना जाता है। बचपन के दिनों से ही ये दोनों एक-दूसरे को जानते थे और साथ में खेलते थे। हाल ही में सोशल मीडिया पर कांबली और सचिन की मुलाकात का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां एक तरफ सचिन काफी फिट दिख रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कांबली की हालत खराब लग रही थी। वहीं टीम इंडिया के दूसरे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे कांबली हर वक्त सचिन को परेशान करते थे।

सचिन-कांबली के बीच बंद हो गई थी बातचीत

कांबली ने एक भारतीय रियलिटी शो के दौरान चौंकाने वाला दावा करते हुए अपने सबसे अच्छे दोस्तों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बुरे समय में उनका साथ नहीं दिया। इसका असर इतना हुआ कि सचिन और कांबली ने कुछ सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की। जब तेंदुलकर ने संन्यास लिया, तो कांबली को उनके भाषण में शामिल नहीं किया गया और सचिन ने अपने बचपन के दोस्त को संन्यास के बाद के मिलन समारोह में भी शामिल नहीं किया।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने मचाया गदर

संजय मांजरेकर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा कि, यह कहानी 1992 के विश्व कप की है, जब विनोद कांबली भारतीय विश्व कप टीम में थे। कांबली एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके बारे में आप जानते ही होंगे कि वे एक चरित्रवान व्यक्ति हैं और वे मेरे और सचिन के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार रखते थे। विश्व कप के पहले कुछ मैचों में वे नहीं खेल रहे थे। उनका मूड ठीक नहीं था, वे थोड़े परेशान थे। सचिन और मैं दो स्थापित खिलाड़ी थे, इसलिए हमें सभी मैच मिल रहे थे। लेकिन हर मैच के बाद, जब हम मिलते, तो वे हमारे पीछे पड़ जाते। वे आलोचना करते, ‘यह क्या बल्लेबाजी है? आप और तेज खेल सकते थे।’ वे सचिन को भी नहीं बख्शते थे।

हाल ही में मुंबई में रमाकांत आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन के दौरान सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की मुलाकात देखने को मिली थी। इस दौरान कांबली को सचिन का हाथ पकड़े हुए देखा गया था। कुछ समय तक कांबली अपने पुराने दोस्त को देखकर हैरान रह गए थे।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: IPL में अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इस लीग में चमकेगी किस्मत!

The post विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर को किया था काफी परेशान, पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.