हेड-सिराज की लड़ाई पर जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान, तेज गेंदबाज को बताया दूसरा विराट कोहली
Josh Hazlewood: एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच जुबानी जंग हुई थी। सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त एग्रेशन देखा गया था। हालांकि इस लड़ाई के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बात रखी थी। अब हेड और सिराज के बीच हुई बहसबाजी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बड़ा बयान दिया है।
जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जोश हेजलवुड ने दोनों के बीच हुई जुबानी जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने सिराज को विराट कोहली से भी जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैंने सिराज के साथ आरसीबी में बिताए अपने समय का वास्तव में आनंद लिया है। वह शायद एक हद तक एग्रेसिव वाला खिलाड़ी है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो विराट की तरह है, बहुत भावुक है, खेल के प्रवाह के साथ चलता है, दर्शकों को उत्साहित करता है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में शानदार स्पेल किया है।
हेजलवुड भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन वह दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे। वह साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और विराट कोहली को आउट किया था।
🚨 Josh Hazlewood Press Conference:
“It’s about execution on the day — how he’s approaching the game. We’ve been playing against each other for so long. So it’s always the small things that matter on the day” — on bowling to #ViratKohli.
The Australian pacer also sets up the… pic.twitter.com/RJnDsAaf1E
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 9, 2024
सिराज और हेड पर आईसीसी ने सुनाया फैसला
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने सिराज को लेकर कहा था कि उन्होंने तेज गेंदबाज की तारीफ की थी। लेकिन सिराज ने उन्हें गलत इशारा किया, जबकि दूसरी तरफ सिराज ने कहा था कि हेड झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने आउट होने के बाद मुझे गाली दी थी।
सिराज और हेड को आपस में भिड़ना भारी पड़ गया। 9 दिसंबर को आईसीसी ने दोनों पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कड़ा एक्शन लिया। सिराज की मैच फीस में 20 फीसदी की कटौती हुई है, जबकि हेड को कड़ी चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन
The post हेड-सिराज की लड़ाई पर जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान, तेज गेंदबाज को बताया दूसरा विराट कोहली appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment