IND vs AUS: बदले समय पर होगा तीसरा टेस्ट मैच, नोट कर लें समय, वरना छूट जाएगा मुकाबला
IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया था। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 14 दिसंबर को गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच को जीत कर वो सीरीज में बढ़त बना सकते हैं। तीसरा टेस्ट मैच इस बार बदले हुए समय पर शुरू होगा। इसी वजह से इस मैच के समय को पहले से ही नोट कर लें क्योंकि आपने ध्यान नहीं दिया तो मुकाबला छूट भी सकता है।
अलग-अलग समय पर शुरू हुए थे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए शुरुआती दो टेस्ट मैच अलग-अलग समय पर हुए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू था। जबकि दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट था। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया था। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ था। वहीं, अब तीसरा टेस्ट मैच भी बदले हुए समय पर शुरू होगा।
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test.
Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
इतने बजे से शुरू होगा तीसरा टेस्ट मैच
अगर आप को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच देखना है तो आप को सुबह बहुत जल्दी उठना होगा। गाबा में खेला जाने वाला तीसरा मैच सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो जाएगा। इस मैच में टॉस पांच बजकर 20 मिनट पर होगा। बाकी दिन ये मैच 5 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगा। भारत में इस समय सर्दी का मासूम है और लोग अमूमन देरी से उठते हैं। ऐसे में अगर आप को मैच देखना है तो आप सुबह जल्दी उठना पड़ेगा। अगर आप देर से उठेंगे तो मुकाबला छूटने के पूरे चांस हैं। 2 बजे तक दिन का खेल खत्म हो जाएगा।
It is time to look ahead.
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
जोस हेजलवुड की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। पर्थ टेस्ट मैच में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इस वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उम्मीद की जा रही है कि वो तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं।
The post IND vs AUS: बदले समय पर होगा तीसरा टेस्ट मैच, नोट कर लें समय, वरना छूट जाएगा मुकाबला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment