Babar Azam के बल्ले की कीमत कितनी? Virat Kohli से सस्ता है या महंगा
Babar Azam Bat Price: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। टीम को साउथ अफ्रीका से 184 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 172 रन ही बना सकी। इस मैच में टीम को अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें साउथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने आउट किया।
पिछले कुछ समय से देखा जाए तो पाक बल्लेबाज का बल्ला रनों के लिए लगातार तरस रहा है। खराब प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी मौका नहीं मिला था। बाबर ग्रे-निकोल्स के हाइपरनोवा 1.3 क्रिकेट बैट का इस्तेमाल करते हैं। ग्रे निकोल्स एक पुरानी ब्रिटिश कंपनी है जो बेहतरीन क्वालिटी के क्रिकेट बैट और दूसरे सामान बनाती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान और शान मसूद भी ग्रे निकोल्स के बैट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
Everything in life is unpredictable except Babar Azam and his performance with bat 💀 pic.twitter.com/BD5fGJiZpI
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 10, 2024
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
भारत में कितनी है बाबर के बल्ले की कीमत
हाइपरनोवा 1.3 क्रिकेट बैट की कीमत 500 ब्रिटिश पाउंड है। डॉलर में ग्रे निकोल्स के हाइपरनोवा 1.3 बैट की कीमत लगभग $550.62 है। पाकिस्तानी करेंसी की बात करें तो इस बैट की कीमत लगभग 1,23,580 है। इसके अलावा भारतीय करेंसी में पाक बल्लेबाज के बैट की कीमत लगभग 45,300 है।
विराट के बल्ले से महंगा है बाबर का बल्ला
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से तुलना की जाए तो यहां पाक बल्लेबाज का बल्ला ज्यादा कीमती है। विराट मौजूदा समय में इंटरनेशनल मैच में एमआरएफ के बल्ले का इस्तेमाल करते हैं और इसकी कीमत लगभग 27 हजार रुपये है। कोहली ने अपने बल्ले पर कंपनी के नाम को शामिल करने के लिए एमआरएफ के साथ आठ साल के लिए 100 करोड़ का करार किया था। उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट पर सात पहले 2017 में साइन किए थे। इस तरह से विराट का एमआरएस संग 2025 तक करार है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म
The post Babar Azam के बल्ले की कीमत कितनी? Virat Kohli से सस्ता है या महंगा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment