Header Ads

चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो हुआ लॉन्च, फैंस ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक

ICC Champions Trophy 2025: चौंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आईसीसी 7 साल बाद करने जा रही है। मेगा इवेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को दी गई है। हालांकि पाकिस्तान संपूर्ण रूप से टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा या नहीं इस विषय पर आईसीसी जल्द फैसला सुनाने वाली है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था, ऐसे में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने पर विचार किया जा रहा है। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो लॉन्च कर दिया है, जिसपर भारतीय फैंस पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं।

फैंस ने पाकिस्तान की ली चुटकी

स्टार स्पोर्ट्स ने जो प्रोमो लॉन्च किया है। उसमें कहीं भी पाकिस्तान का स्टेडियम नहीं दिख रहा है। अब इस बात पर भारतीय फैंस ने पाकिस्तान के मजे ले लिए। कई यूजर्स ने लिखा कि मेजबानी करने वाले देश का नाम नहीं है। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा की होस्टिंग नेशन का नाम नहीं है।

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्रोमो में मेजबान देश पाकिस्तान का नाम नहीं दिया है और ना ही प्रोमो में पाकिस्तान के स्टेडियम दिखाए गए हैं। ऐसे में अब भारतीय फैंस पाकिस्तान के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान ने रखी शर्त

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी भर दी है। लेकिन हाइब्रिड मॉडल के लिए साल 2031 तक पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा। हालांकि अंतिम निर्णय आईसीसी को ही लेना है।

8 टीमें बनेंगी हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का मुकाबला यूएई में हो सकता है। भारत, पाकिस्तान के अलावा,श्रीलंका बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले हैं। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी। पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की अगुवाई में भारत को फाइनल में हराया था।

यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन

The post चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो हुआ लॉन्च, फैंस ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.