IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा, गाबा में करना होगा बस ये काम
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गाबा के मैदान पर 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया है।
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 140 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। इस्सी बीच हेड के पास गाबा के मैदान पर एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
इस रिकॉर्ड के करीब हैं हेड
टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड मुसीबत बनते जा रहे हैं, भारत के खिलाफ कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं। वहीं, अगर ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ अगले मैच में 45 रन बना देते हैं तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ कुल 1000 रन हो जाएंगे। ट्रेविस हेड ने अभी तक किसी भी टेस्ट टीम के खिलाफ 1000 रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने भारत के बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 24 पारियों में 910 रन बनाए हैं।
No way Travis Head said “Well bowled” here… pic.twitter.com/Rb4kplMHvi
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) December 9, 2024
भारत के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 21 पारियों में 47।75 की औसत से 955 बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतक भी बनाए हैं। हेड ने एक शतक तो हाल में ही पिंक बॉल टेस्ट मैच में बनाया था। उन्होंने एक शतक र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बनाया था। ट्रेविस हेड का टेस्ट में रिकॉर्ड सबसे खराब पाकिस्तान के खिलाफ रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 पारियों में सिर्फ 295 रन बनाए हैं। वहीं उनका टेस्ट औसत 22.69 का रहा है।
On this day in 2021, Heady was reborn.
Travis Head’s strike rate:
•Before this match – 49.66
•After this match – 79.68Fun Fact: Until this match, Travis Head had smashed only 1 six in 19 Tests.
pic.twitter.com/bzZPGBfKJj— Rafi (@rafi4999) December 10, 2024
दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं हेजलवुड
अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो तीसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है। पर्थ टेस्ट मैच चोट लगने के बाद वो एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था। अब तीसरे टेस्ट मैच से स्कॉट बोलैंड बाहर हो सकते हैं।
The post IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा, गाबा में करना होगा बस ये काम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment