IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में बदल सकती है टीम इंडिया, बैटिंग ऑर्डर भी होगा चेंज!
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में भी चेंज देखने को मिल सकता है। एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की रिपोर्ट सामने आ रही है।
रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग!
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे, जिसके चलते केएल राहुल को जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया था। इसके बाद रोहित शर्मा वार्मअप मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे और एडिलेड टेस्ट में रोहित को खेलते हुए देखा गया था। एडिलेड टेस्ट में रोहित ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि इस नंबर पर भी रोहित फ्लॉप साबित हुए थे। वहीं अब गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रोहित फिर से ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
“Jayega woh jayega” – It’s never a dull day with captain #RohitSharma on the field! 😂
More stump mic gold awaits us at the Gabba, in the 3rd test of #BorderGavaskarTrophy!#AUSvINDOnStar 3rd Test 👉 SAT 14 DEC, 5.20 AM on Star Sports 1! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/xWEdqRJRAI
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में आर अश्विन की जगह क्यों वाशिंगटन सुंदर को मिलना चाहिए मौका? जानें 3 कारण
वाशिंगटन सुंदर की होगी एंट्री!
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर के साथ मैदान पर उतरी थी। जिसके चलते आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर रहना पड़ा था। हालांकि पर्थ टेस्ट में सुंदर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था, लेकिन एडिलेड टेस्ट में सुंदर को मौका न देकर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अश्विन का प्रदर्शन सुंदर के मुकाबले कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब एक बार फिर से तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित सुंदर को मौका दे सकते हैं।
Australian Crowd booing you means you are on right path💉✨
They boo even King Virat Kohli in Past. #INDvsAUSpic.twitter.com/dDWVd0hh4R— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) December 7, 2024
गाबा में सुंदर का रिकॉर्ड भी अच्छा माना जाता है। पिछली बार गाबा में सुंदर ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उस दौरान इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 22 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या क्रुणाल पांड्या होंगे RCB के नए कप्तान? फ्रेंचाइजी के लेटेस्ट पोस्ट से मची सनसनी
The post IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में बदल सकती है टीम इंडिया, बैटिंग ऑर्डर भी होगा चेंज! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment