Header Ads

आईसीसी ने इस टीम के कोच पर लगाया बैन, 6 साल की मिली सजा

Sunny Dhillon: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद एक फ्रेंचाइजी के पूर्व सहायक कोच रहे सनी ढिल्लों पर 6 साल का बैन लगा दिया गया है। दरअसल अबू धाबी टी-10 लीग 2021 में सनी ढिल्लों ने कुछ मैचों को भ्रष्ट करने का प्रयास किया था।

ढिल्लों के अलावा 8 लोग शामिल थे, जिन्हें अबूधाबी टी-10 लीग में संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।

आईसीसी ने जारी किया फरमान

आईसीसी ने 10 दिसंबर को सनी ढिल्लों पर 6 साल की बड़ी सजा सुनाई। आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि सनी ढिल्लों को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया है और उन्हें 6 साल की अवधि के लिए सभी तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया गया है।

अबू धाबी टी-10 लीग में ढिल्लों एक टीम के पूर्व सहायक कोच रहे हैं। हालांकि इस टीम का नाम आईसीसी ने नहीं बताया है।

आईसीसी ने अनुच्छेद का दिया हवाला

अनुच्छेद 2.1.1 सनी ढिल्लों पर अबू धाबी टी-10 2021 में मैचों के पहलुओं को फिक्स करने, नियंत्रित करने या अनुचित तरीके से मैच को प्रभावित करने का दोषी करार दिया गया है।

अनुच्छेद 2.4.4 संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए प्राप्त किसी भी संपर्क या निमंत्रण के बारे में डीएसीओ को पूरी जानकारी देने में असफल होना।

आपको बता दें कि ढिल्लों पर बैन की तारीख 13 सितंबर 2023 से लागू होगी, इस दिन ही ढिल्लों पर बैन लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: पहले नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका, पॉइंट्स सिस्टम पर उठा सवाल

 

The post आईसीसी ने इस टीम के कोच पर लगाया बैन, 6 साल की मिली सजा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.