Header Ads

Champions trophy 2025: ‘अगर घर पर सांप पालते हो…’, पीसीबी को इस भारतीय ने दिखाया आईना

Aakash Chopra on Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। हालांकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से वो अपनी टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजेगा। इसको लेकर पाकिस्तान ने भारत के रुख पर सवाल उठा रहा है। इस पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया है।

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

अपने यू-ट्यूब वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि अन्य टीमें आ रही हैं तो भारत पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहा है? दिक्कत क्या है। क्या भारत अन्य क्रिकेट बोर्ड को धमका रहा है? लेकिन ये सवाल करने से पहले एक बार निष्पक्ष रूप से सोचें। आप देख लें कि आपके देश में क्या हो रहा है? हर किसी के लिए खतरे की धारणा अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए, 2003 के विश्व कप के दौरान इंग्लैंड जिम्बाब्वे नहीं गया था, जबकि अन्य देश वहां गए थे। उन्होंने अपने अंक गंवाने को स्वीकार कर लिया था।”

 

‘पाकिस्तान ना जाना सही फैसला’

आकाश चोपड़ा ने कहा, “हर देश के लिए खतरा अलग-अलग होता है। 2003 में इंग्लैंड ने भी जिम्बाब्वे का दौरा नहीं था क्योंकि उनके पास अलग तरह की सुरक्षा चिंताएं थीं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति को एक ही तराजू में नहीं तौलना चाहिए। पाकिस्तान में आतंकवाद की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। इस्लामाबाद में हाल ही में हुए हमलों ने वहां के हालात को और ज्यादा बदतर बना दिया है। इस वजह से श्रीलंका-ए ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था।

 

पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं आतंकी मामले

उन्होंने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान की कहानी अलग है। उन्हें एक बार फिर से अपने देश के हालात पर ध्यान देना चाहिए। श्रीलंका-ए का मैच स्थगित कर दिया गया। नवंबर में हुई मौतों सहित सभी आतंकी हमलों में 70% की वृद्धि हुई है। अगर आप घर पर सांप पालेंगे कि वो पड़ोस में जाकर डसेंगे तो कभी वो आपको भी डस सकते हैं इसलिए सपेरा मत बने।”

 

The post Champions trophy 2025: ‘अगर घर पर सांप पालते हो…’, पीसीबी को इस भारतीय ने दिखाया आईना appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.