सैम करन के भाई का हुआ चयन, इंग्लैंड नहीं इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट
Ben Curran: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन के भाई बेन करन को बड़ा मौका मिला है। जहां एक तरफ सैम करन इंग्लैंड के लिए खेलते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके भाई को जिम्बाब्वे नेशनल क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिला है। बेन को आगामी वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम में मौका दिया गया है।
क्रेग एर्विन की कप्तानी में खेलेंगे
क्रेग एर्विन को अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। क्रेग की कप्तानी में बेन करन खेलेंगे। अफगानिस्तान 3मैचों की टी-20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान का दौरा करने वाली है।
बेन पहली बार इंटरनेशल क्रिकेट में नजर आएंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 45 प्रथम श्रेणी मैच में 34.70 की औसत के साथ 2429 रन बनाए हैं। इसके अलावा 36 लिस्ट A मैचों में उन्होंने 33.30 की औसत के साथ 999 रनों को अपने नाम किया है। वहीं 30 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 21.29 की औसत के साथ 575 रन बनाए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में 3 शतक और लिस्ट A में उन्होंने 1 और टी-20 में उन्होंने 6 अर्धशतक बनाए हैं।
टी20 टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे काइतानो, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी
एकदिवसीय टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा , शॉन विलियम्स।
Tom Curran, the brother of Tom and Sam Curran, has been picked in Zimbabwe’s squad for the upcoming ODI series against Afghanistan pic.twitter.com/vcNassCZWW
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 9, 2024
यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन
The post सैम करन के भाई का हुआ चयन, इंग्लैंड नहीं इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment