IND vs AUS: इन 4 फॉर्मूलों को टीम में जोड़ो, गाबा में फिर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ो!
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। पर्थ में जीत के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में करारी हार का मुंह देखना पड़ा। पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंद डाला। हार से टीम इंडिया के खेमे में हड़कंप मच गया है और कई सारे सवाल एक साथ उठ खड़े हुए हैं। हालांकि, अब अगर गाबा में टीम इंडिया को फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है, तो टीम मैनेजमेंट को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे।
पर्थ में हर्षित राणा कुछ हद तक फिर भी फॉर्म में दिखाई दिए थे, लेकिन एडिलेड में भी युवा गेंदबाज की खूब धुनाई हुई। ऐसे में तीसरे टेस्ट में हर्षित की जगह आकाशदीप को मौका दिया जाना चाहिए। आकाश खासतौर पर नई गेंद के साथ काफी कारगर साबित हो सकते हैं। आर अश्विन भी एडिलेड में आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए थे। ऐसे में अश्विन के स्थान पर टीम मैनेजमेंट को रविंद्र जडेजा या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को चांस देना होगा। इसके साथ ही नंबर छह की पोजीशन पर फ्लॉप रहे कप्तान रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे, तो यह टीम के ज्यादा हित में होगा।
यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन
The post IND vs AUS: इन 4 फॉर्मूलों को टीम में जोड़ो, गाबा में फिर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ो! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment