WI vs BAN: बांग्लादेश ने किया टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान
WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। फिलहाल बांग्लादेश 3 मैचों की वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है। 3 मैचों की खेली जाने वाली सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से किया जाएगा।
इस खिलाड़ी को मिली कमान
3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कमान सौंपी गई है। टीम के नियामित कप्तान नजमुल हुसैन शांतो इन दिनों चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में टीम की कमान लिटन दास को सौंपी गई है।
बांग्लादेश के लिए कैसा रहा दौरा?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम 2 टेस्ट 3 वनडे और 3 मैच की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। 2 मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 201 रनों से जीता, जबकि दूसरा मैच बांग्लादेश ने 101 रनों से अपने नाम किया और 2 मैच की खेली गई सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से अपने नाम किया, वहीं 3 मैच की होने वाली टी-20 सीरीज 15 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की टीम
लिटन कुमार दास (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, शेख महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिपन मोंडोल।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल
The post WI vs BAN: बांग्लादेश ने किया टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment