VIDEO: जय शाह ने BCCI के लिए किया उम्दा काम, सुरेश रैना हुए मुरीद
Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर से आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में अपना कार्यभार शुरू कर दिया है। बीसीसीआई के सचिव के तौर पर उन्होंने कई बड़े काम किए। खासकर महिला क्रिकेट के लिए उन्होंने शानदार काम किए।
न्यूज 24 का हाल ही में हिस्सा बने सुरेश रैना से, जब जय शाह के बतौर सचिव उनके काम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शाह की जमकर तारीफ की। उन्होंने शाह को लेकर कहा कि जय भाई ने भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार काम किया है। खासकर महिला खिलाड़ियों को लेकर भी शाह ने कई बड़े फैसले किए। शाह के बीसीसीआई में आने के बाद कई सारे नए मैदान बने हैं।
युवा खिलाड़ियों पर भी खासा ध्यान दिया गया है। जय शाह ने नया नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) भी बनाया है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल
The post VIDEO: जय शाह ने BCCI के लिए किया उम्दा काम, सुरेश रैना हुए मुरीद appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment