WTC फाइनल 2025 में भिड़ सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका, जानें पूरा समीकरण
WTC Final 2025: भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग ले रही है। अब तक खेले गए 2 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को 2 मैचों की खेली गई टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टॉप पर विराजमान हो गई। साउथ अफ्रीका के टॉप पर पहुंचने के बाद अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में पहुंच सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या कहते हैं समीकरण।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो सकता है फाइनल
दरअसल भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए 3 मैच जीतने जरूरी हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 3 मैच बचे हुए हैं। अगर भारतीय टीम तीनों मुकाबले को अपने नाम कर लेती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट कटाने के लिए केवल एक मैच जीतने हैं।
साउथ अफ्रीका को आगामी 2 टेस्ट मैच की सीरीज घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अफ्रीका पाकिस्तान को आसानी के साथ 1 मैच हरा देगी। इस समीकरण के साथ भारत और साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अगर ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए 3 मैचों में 1 मैच भी भारत को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो जाएगा।
भारत दो बार खेल चुका है फाइनल
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 2 बार पहुंच चुकी है। भारत ने पहली बार साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। हालांकि न्यूजीलैंड के सामने भारत को घुटने टेकने पड़े थे। वहीं साल 2023 में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर खिताब जीता था। हालांकि इस बार भारत की राह थोड़ी कठिन है।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका इस साल टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी आमने-सामने थे। भारत ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई थी और खिताब पर कब्जा जमाया था।
WTC FINAL:
Venue – Lord’s Cricket Ground.
Dates – 11th to 15th June.
Reserve Day – 16th June. pic.twitter.com/SulXGski6U
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल
The post WTC फाइनल 2025 में भिड़ सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका, जानें पूरा समीकरण appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment