हैरी ब्रूक ने लहराया ICC रैंकिंग में अपना परचम, जो रूट को पछाड़ बने नंबर 1
Harry Brook: आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में हैरी ब्रूक ने अपना झंडा गाड़ दिया। ब्रूक अब आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जो रूट को पछाड़ा है।
हैरी ब्रूक ने किया शानदार प्रदर्शन
हैरी ब्रूक फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर हैं, जहां पर मेजबान देश के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने अब तक खेले गए दोनों मैच को अपने नाम कर लिया है। 6 दिसंबर को खेले गए दूसरे मैच में हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 123 रनों की पारी खेली, इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 55 रन बनाए। इसका फायदा ब्रूक को आईसीसी रैंकिंग में मिला। ब्रूक पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जो रूट को पछाड़ा है।
HARRY BROOK BECOMES THE NEW NUMBER 1 RANKED TEST BATTER IN THE WORLD. 🔥
– The future of World Cricket. pic.twitter.com/bFj1hQ9J8U
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2024
खबर अपडेट की जा रही है।
The post हैरी ब्रूक ने लहराया ICC रैंकिंग में अपना परचम, जो रूट को पछाड़ बने नंबर 1 appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment