सचिन तेंदुलकर से पहले जो रूट के निशाने पर इस भारतीय का रिकॉर्ड, कभी हो सकता है ध्वस्त
Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वो जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन जाता है। वो लगभग हर मैच में इस समय रन बना रहे हैं। पूरी दुनिया इस समय इस बात का इंतजार कर रही है कि कब वो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। हालांकि इससे पहले जो रूट एक और भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज हैं जो रूट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अभी तक 151 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वो टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने पांचवें बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ नेबनाए हैं। वो इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज हैं। जो रूट 151 टेस्ट खेलकर अब तक 12886 रन बना चुके हैं। उन्होंने 36 शतक और 64 अर्धशतक बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 के करीब है।
This is how good Joe Root is. pic.twitter.com/czReqwp8Wh
— England Cricket (@englandcricket) December 9, 2024
तोड़ सकते हैं इस दिग्गज भारतीय का रिकॉर्ड
जो रूट के निशाने पर अब राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड है। राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेलकर 13288 रन बनाए हैं। ऐसे में रूट अगर वाले समय में 403 बना लेते हैं तो राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। इसके बाद उनके निशाने पर जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड होंगे।
JOE ROOT PLAYED ONE OF THE CRAZIEST SHOT EVER TO COMPLETE HUNDRED IN TEST CRICKET…!!!! 🥶
– The Greatest batter ever from England, 36 Test Hundreds, Freak. pic.twitter.com/sx0vrE5fuv
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2024
जल्द पूरे कर सकते हैं 13000 रन
जो रूट फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को छूना चाहेंगे। टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार से ज्यादा रन केवल चार ही बल्लेबाजों ने बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 14000 से ज्यादा रन सिर्फ सचिन ने बनाए हैं। सचिन ने 200 टेस्ट खेलकर 15921 रन बनाए हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा जो रूट कब तक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
The post सचिन तेंदुलकर से पहले जो रूट के निशाने पर इस भारतीय का रिकॉर्ड, कभी हो सकता है ध्वस्त appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment