रोहित को इस नंबर पर खिलाओ मैच जीत जाओ! Ind Vs Aus तीसरे टेस्ट पर रैना का बड़ा बयान
Ind Vs Aus: दूसरे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद, टीम इंडिया की रणनीतियों पर सवाल उठने लगे हैं। खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा का नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने न्यूज24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा बयान दिया है जिसने तीसरे टेस्ट से पहले माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है। आइए जानते हैं…
रोहित शर्मा को किस नंबर पर खेलना चाहिए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित दोनों पारियों में सिर्फ 9 रन ही बना पाए और भारत को इस टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। सुरेश रैना का मानना है कि रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि टॉप ऑर्डर में उनका प्रभाव टीम के लिए बेहद अहम होता है। रैना ने न्यूज24 के सीनियर पत्रकार मानक गुप्ता से बातचीत में कहा कि रोहित और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भारतीय टीम के लिए आदर्श साबित हो सकती है।
केएल राहुल को भी बदलना चाहिए अपना बैटिंग ऑर्डर
दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने अपनी नई जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की, लेकिन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना उनके लिए कारगर नहीं रहा। रैना का मानना है कि रोहित की बल्लेबाजी क्षमता स्पिन और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ शानदार है और ओपनिंग करते समय वह टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं। रैना ने यह भी सुझाव दिया कि केएल राहुल को निचले क्रम में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, ताकि वे दबाव की स्थिति में पारी को स्थिरता दे सकें। उन्होंने कहा, “जब रोहित टॉप पर खेलते हैं, तो वह टीम को लीड करते हैं, जैसे पैट कमिंस अपनी टीम के लिए करते हैं।”
क्या तीसरे टेस्ट में वापसी करेगा भारत
भारत अब तीसरे टेस्ट में वापसी करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मैदान पर उतरेगा। रोहित और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, क्योंकि इन दोनों ने जुलाई 2023 से शानदार साझेदारी की है। रैना को भरोसा है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 14 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। उनके मुताबिक, रोहित के टॉप ऑर्डर में खेलने से टीम को शुरुआती बढ़त मिलेगी और हार से सबक लेते हुए भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा।
The post रोहित को इस नंबर पर खिलाओ मैच जीत जाओ! Ind Vs Aus तीसरे टेस्ट पर रैना का बड़ा बयान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment