Header Ads

‘Jasprit Bumrah नहीं ये है भारत का सबसे बेस्ट गेंदबाज’, लेजेंडरी क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान

West Indian Pacer on India’s Best Fast Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। पहले दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और इन मैचों में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने अब तक 12 विकेट लिए हैं, जो भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा हैं। हालांकि बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद वेस्ट इंडीज के महान तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि किसी और को चुना है।

मोहम्मद शमी को बताया भारत का सबसे बेहतरीन गेंदबाज

एंडी रॉबर्ट्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। हालांकि शमी के पास बुमराह जितने विकेट नहीं हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी की कंसिस्टेंसी और वेरिएशन बेमिसाल है। रॉबर्ट्स ने शमी को ‘फुल पैकेज’ बताते हुए कहा कि शमी जितना स्विंग और सीम करते हैं, उतना कम ही गेंदबाज कर पाते हैं। शमी की गेंदबाजी में नियंत्रण भी बुमराह के बराबर है। रॉबर्ट्स ने ये भी कहा कि मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि वो वर्तमान में भारत के सबसे बेहतर गेंदबाज हैं।

मोहम्मद शमी का बेहतरीन खेल

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की खासियत उन्हें काफी गेंदबाजों के अलग बनाती हैं। शमी अपनी गेंदों से न सिर्फ स्विंग और सीमिंग करते हैं, बल्कि उनके पास बहुत अच्छा कंट्रोल भी है। यही वजह है कि उन्हें लगातार अपनी लाइन और लेंथ पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जिससे वो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खतरा बन जाते हैं। हालांकि बुमराह की गेंदबाजी में एक अलग तरह की आक्रामकता और गति है, लेकिन शमी के खेल में अनुशासन है, जो उन्हें एक सम्पूर्ण गेंदबाज बनाता है।

तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी?

अब सबकी नजरें इस पर हैं कि मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह मिलेगी या नहीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें उनकी वीजा प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। फिलहाल बीसीसीआई और चयन समिति शमी के फिटनेस क्लियरेंस का इंतजार कर रहे हैं। शमी हाल ही में बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट देने गए थे और उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

‘टाइम्स नाउ’ की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम शमी की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट दिया था और रणजी ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी किट तैयार है, अब हम सिर्फ एनसीए से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।’

The post ‘Jasprit Bumrah नहीं ये है भारत का सबसे बेस्ट गेंदबाज’, लेजेंडरी क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.