Header Ads

ICC से सजा मिलने के बाद सामने आया मोहम्मद सिराज का पहला रिएक्शन, कही ये बात

Mohammed Siraj: एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच जुबानी जंग देखी गई थी। इस मैच में सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था। जिसके बाद हेड ने सिराज को गुस्से में गाली दी थी फिर सिराज ने भी उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया था। हालांकि आईसीसी ने 9 दिसंबर को सिराज पर कड़ा फैसला सुनाया था और उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काटने का ऐलान किया था। हालांकि अब सिराज का पहला रिएक्शन सामने आया है।

सिराज पर लगा जुर्माना हेड को मिली चेतावनी

आईसीसी ने सिराज की 20 प्रतिशत मैच फीस काटने का ऐलान किया था, जबकि हेड को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। अब 20 फीसदी मैच फीस कटने के बाद सिराज का पहला रिएक्शन सामने आया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक जब सिराज से इस बार में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को गंभीरता से नहीं लिया और कहां हां यार सब ठीक है। जब उनसे आगे पूछा गया कि वह आईसीसी के एक्शन से परेशान है तो सिराज ने सवाल को टालते हुए कहा कि मैं जिम जा रहा हूं।

हेड ने खेली थी शानदार पारी

हेड ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि सिराज ने क्लीन बोल्ड कर हेड की पारी पर विराम लगाया था। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद हेड ने कहा था कि मैं आउट होने के बाद सिराज की गेंद की तारीफ कर रहा था। वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने कहा था कि हेड ने मुझे गाली दी थी।

हालांकि मैच के तीसरे दिन हेड और सिराज ने अपने मतभेदो को सुलझा लिया था। बता दें कि सिराज ने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन वह हेड को शुरुआत में अपना निशाना नहीं बना सके। सिराज के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाज भी हेड का शुरुआती समय में विकेट नहीं झटक सके। हेड की ही पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था। अब तीसरा मैच गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत को सभी मुकाबले जीतने जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल

 

The post ICC से सजा मिलने के बाद सामने आया मोहम्मद सिराज का पहला रिएक्शन, कही ये बात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.