गेंदबाजी में फेल हुए मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या की टीम ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री
Mohammed Shami: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा और बंगाल के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में बड़ौदा ने बंगाल को शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मार ली। बंगाल की ओर से खेल रहे शमी ने इस मैच में फ्लॉप प्रदर्शन किया। शमी बड़ौदा के बल्लेबाजों के आगे अच्छी गेंदबाजी करने में विफल रहे, जिसकी वजह से बड़ौदा ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मोहम्मद शमी नहीं कर सके प्रभावित
इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी से 43 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने 10.75 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए। बंगाल के लिए शमी बड़ौदा को शुरुआती ओवर में झटका नहीं दे सके। इसके अलावा उन्होंने पांचवें और 8 वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया। वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सके।
Baroda defeats Bengal and qualifies for the Semi-Finals of SMAT 2024.
Baroda 172/7 🟩
Hardik Pandya 10(11) & 4-0-27-3
Krunal Pandya 7(11) & 3-0-13-0Bengal 131/10 🟥
Mohammed Shami 4-0-43-2
Shahbaz Ahmed 2-0-29-0 & 55(36)
Abishek Porel 22(13)#SMAT2024 pic.twitter.com/KzcqB0nG1H— Cricket.com (@weRcricket) December 11, 2024
खबर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
The post गेंदबाजी में फेल हुए मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या की टीम ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment