IND vs AUS: टीम इंडिया ने एडिलेड की निराशा को छोड़ा पीछे, ‘गाबा चैलेंज’ के लिए जमकर बहाया पसीना
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट सिर्फ ढाई दिन में ही हारने के बाद दवाब एक बार फिर से टीम इंडिया पर है। दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर काफी सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों का ही प्रदर्शन एडिलेड में कुछ खास नहीं रहा था। कोहली पहली पारी में 7 और दूसरी में 11 रन बनाकर चलते बने, जबकि रोहित दोनों पारियों में कुल मिलाकर नौ रन ही बना सके।
हालांकि टीम ने अब इस हार को पीछे छोड़ दिया है और उसका पूरा फोकस अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होने वाले तीसरे मैच पर है। यही वजह है कि टीम पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।
The post IND vs AUS: टीम इंडिया ने एडिलेड की निराशा को छोड़ा पीछे, ‘गाबा चैलेंज’ के लिए जमकर बहाया पसीना appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment