IPL 2025: अनसोल्ड रहने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द, T20 WC में रोहित-विराट का किया था ‘शिकार’
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली तो वहीं कई खिलाड़ियों को किस्मत का साथ नहीं मिला और वे अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी अनसोल्ड रह गए। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई। पंत 27 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं कई खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि उनको इस बार मेगा ऑक्शन में कोई न कोई खरीदार मिल जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले एक खिलाड़ी का अब दर्द छलका है। इस खिलाड़ी को उम्मीद थी कि उस पर बोली लग सकती है।
सौरभ नेत्रवलकर रहे अनसोल्ड
टी20 विश्व कप 2024 इस बार यूएसए में खेला गया था। पहली बार इस टूर्नामेंट में यूएसए की टीम ने भी हिस्सा लिया था। जिसमें भारतीय मूल के कई खिलाड़ी शामिल थे। जिनमें से एक थे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर। इस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। भारत के साथ खेले गए मैच के दौरान सौरभ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का भी विकेट चटकाया था।
ऐसे में अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद सौरभ नेत्रवलकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, अंतिम लिस्ट में चुने जाने के लिए तो पहले मैं आभारी हूं। हां मेरे अंदर के बच्चे को उम्मीद थी। लेकिन ये बड़े खिलाड़ियों का पूल है, जहां कई बड़े खिलाड़ी भी जगह बना पाने में असफल रहे। इसलिए मैं समझता हूं।
Saurabh Netravalkar has realised every dream we guys from India saw in 90s n 2000s
Moved to USA
Did masters, got a job,
Played intl cricket and
Took wickets of two of the greatest batters in world cricket kohli n Rohit. pic.twitter.com/HiNJuvdUHH— Saurabh Desai (@sau_desai) June 12, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित को मिला कमबैक करने का ‘गुरु मंत्र’, गाबा में कर सकते है कमाल
आगे उन्होंने कहा कि, “मैं आईपीएल के नए सीजन को लेकर काफी उत्सुक हूं। वास्तव में आगे के लिए मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और मुझे उम्मीद है कि आगे मुझे आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा। अगले साल मैं कड़ी मेहनत करके वापसी करूंगा।”
Saurabh Netravalkar’s 6/9 in 3.5 overs against San Francisco in the Major League Cricket 2023.
He dismissed Matthew Wade, Marcus Stoinis, Shadab Khan, Liam Plunkett, Haris Rauf and Chaitanya Bishnoi.
Took 6 wickets within just 14 deliveries.pic.twitter.com/LckarTvRB6
— Aman Patel (@lilbrownykid) June 15, 2024
सौरभ नेत्रवलकर ने साल 2010 अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। जिसके बाद वे अमेरिका चले गए थे जहां उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। ये खिलाड़ी एक इंजीनियर भी हैं। सौरभ ने अभी तक यूएसए के लिए 56 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं। सौरभ ने 56 वनडे में 88 और टी20 36 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:- इस भारतीय क्रिकेटर को संन्यास लेने पर मजबूर कर रहे सिलेक्टर्स! किया दिल दुखाने वाला ऐलान
The post IPL 2025: अनसोल्ड रहने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द, T20 WC में रोहित-विराट का किया था ‘शिकार’ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment