Header Ads

रिंकू सिंह की पारी पर भारी पड़ गया 8 गेंद खेलने वाला बल्लेबाज, IPL 2025 में मचाएगा धमाल

Vipraj Nigam: भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ नए-नए और अंजान खिलाड़ियों का कमाल भी देखने को मिल रहा है। इसमें अब एक नाम विपराज निगम का भी जुड़ गया है, जिन्होंने अपनी पारी से रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज की पारी को भी फीका कर दिया। 20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

मैच में रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर नाबाद 27 रन जरूर बनाए, लेकिन वो विपराज की पारी थी, जिसने मैच में अंतर पैदा किया। उन्होंने यहां 8 गेंदों में ही 27 रन कूट डाले। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर तीन ओवर में 48 रनों की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी। विपराज की पारी में तीन चौके और दो गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।


खबर अपडेट की जा रही है।

The post रिंकू सिंह की पारी पर भारी पड़ गया 8 गेंद खेलने वाला बल्लेबाज, IPL 2025 में मचाएगा धमाल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.