Header Ads

क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? सामने आया ये बड़ा अपडेट

IND vs ENG: भारत को इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सभी फैंस की निगाह वनडे सीरीज पर टिकी हुई है। अभी तक वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में एक सवाल उभरकर सामने आ रहा है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे? इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नजर आ सकते हैं दोनों दिग्गज

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल रिटायर हो गए हैं, लेकिन वो अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। Sportskeeda की रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए​ दिखाई देंगे। इसके पीछे का कारण माना जा रहा है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट पर खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले उन्हें एक दो मैच और चाहिए होंगे, ताकि वे अपनी तैयारी और फिटनेस को परख सकें। इस वजह से इंग्लैंड सीरीज काफी ज्यादा अहम हो गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए हैं तीन मुकाबले

टीम इंडिया ने पिछले साल सिर्फ तीन ही वनडे मैच खेले थे। इन तीनों मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये इंग्लैंड की सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी तक सभी को अपने अपने स्क्वाड का भी ऐलान करना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब करीब एक ही स्क्वाड होगा।

नहीं है वर्कलोड मैनेजमेंट की दिक्कत

टीम इंडिया को आने वाले समय में कोई टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलनी है। इसके अलावा विराट और रोहित सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में वर्कलोड की भी कोई समस्या नहीं है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मैच खेलना है। ऐसे में तैयारियों को लेकर भी इन दोनों दिग्गजों को वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है।

The post क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? सामने आया ये बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.