Header Ads

SA vs PAK: कगिसो रबाडा का करिश्मा, एक विकेट लेते ही बने इस खास लिस्ट का हिस्सा

Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम हार की कगार पर खड़ी है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक बड़ा कमाल कर दिया है। वो साउथ अफ्रीका के खास टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पारी की हार टालने में सफल रही है। लेकिन अभी भी साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में है।

कगिसो रबाडा ने केपटाउन में पूरे किए 50 विकेट

साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दो विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ उन्होंने केपटाउन में उन्होंने अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। साउथ अफ्रीका के 5 ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर डेल स्टेन हैं। उन्होंने केपटाउन में 74 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद मखाया एंटिनी ने 53 विकेट लिए हैं। फिलेंडर ने केपटाउन में 53 और शॉन पोलाक ने 51 ​विकेट लिए हैं। अब इस लिस्ट में कगिसो रबाडा भी शामिल हो गए हैं। अगर वो इस मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वो लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

 

पहली पारी में भी लिए थे 3 विकेट

पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रन पर ही सिमट गई थी। इस दौरान कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 15 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। उनकी इस खतरनाक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ गया था। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 615 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 259 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 29 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान बावुमा 106 और काइल वेरिन ने 100 रन की पारी खेली।

अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान ने कमबैक करने की कोशिश की है। उन्होंने साउथ अफ्रीका पर लीड बना ली है। पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने 145 रन की यादगार पारी खेली। उनके अलावा बाबर आजम ने 81 रन बनाए।

The post SA vs PAK: कगिसो रबाडा का करिश्मा, एक विकेट लेते ही बने इस खास लिस्ट का हिस्सा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.