Header Ads

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 साल बाद भारत को दिया गहरा ‘जख्म’

India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। सिडनी टेस्ट को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को पूरे 10 साल का इंतजार करना पड़ा है। इसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया के नाम हुआ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछली दो बार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को टीम इंडिया ने जीता था, पहले विराट कोहली और फिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 2 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल का इंतजार खत्म करके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है।

वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ने 14वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 13-13 के साथ इस लिस्ट में बराबरी थी। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में कहां हुई चूक? हार के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी। वहीं अब भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर जून 2025 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार इसके फाइनल में जगह बनाई है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी का फाइनल अपने नाम किया था। अभी तक डब्ल्यूटीसी के फाइनल में टीम इंडिया ने 2 बार अपनी जगह बनाई थी और दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। पहले न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के 5 गुनहगार, हर बार कटाई ‘नाक’

The post IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 साल बाद भारत को दिया गहरा ‘जख्म’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.