Header Ads

PAK vs SA: 478 रन भी बनाकर हारा पाकिस्तान, टीम की हार के 5 ‘गुनहगार’

Pakistan vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को न्यूलैंड्स में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद के जोरदार शतक के दम पर वापसी करते हुए 478 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन यह टीम की हार को टालने के लिए काफी नहीं था। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से कगीसो रबाडा और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसन ने दो विकेट अपने नाम किए।

साउथ अफ्रीका की टीम को 58 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। दूसरी पारी में टीम के लिए डेविड बेडिंघम ने 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर अपनी टीम को 7.1 ओवर में जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पिछले सात टेस्ट मैच जीते हैं, जो 2002-2003 के बीच लगातार नौ टेस्ट मैचों की जीत के बाद उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आइए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान टीम के हार के पांच गुनहगारों पर।

पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।

The post PAK vs SA: 478 रन भी बनाकर हारा पाकिस्तान, टीम की हार के 5 ‘गुनहगार’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.