Header Ads

SA vs PAK: 259 रन की पारी खेलकर रेयान रिकेल्टन ने की रिकॉर्ड्स की बौछार, केपटाउन में रच डाला इतिहास

Ryan Rickelton: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 259 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की बौछार कर डाली। रिकेल्टन केपटाउन के मैदान पर प्रोटियाज टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपन करने उतरे रिकेल्टन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 343 गेंदों पर 259 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 29 चौके और 3 छक्के जमाए। रिकेल्टन साल 2016 के बाद टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए हैं। टीम की ओर से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आखिरी दोहरा शतक हाशिम अमला के बल्ले से 9 साल पहले आया था।

रिकेल्टन ने की रिकॉर्ड्स की बौछार

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं। रिकेल्टन साउथ अफ्रीका की ओर से पहली बार पारी का आगाज करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इसके साथ ही वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे बैटर भी हैं। रिकेल्टन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रोटियाज टीम की ओर से डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

रिकेल्टन पिछले 12 साल में साउथ अफ्रीका की तरफ से बतौर ओपनर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। साल 2013 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ग्रीम स्मिथ ने डबल सेंचुरी ठोकी थी। केपटाउन के मैदान पर रिकेल्टन ने सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अफ्रीकी बैटर भी बन गए हैं।

चौथा सबसे तेज दोहरा शतक

रियान रिकेल्टन ने अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए कुल 266 गेंदों का सामना किया। साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट में चौथी सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अब रिकेल्टन के नाम दर्ज हो गया है। इस लिस्ट में टॉप पर हर्षल गिब्स का नाम है, जिन्होंने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलते हुए 211 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। टेस्ट में साउथ अफ्रीका की तरफ से डबल सेंचुरी लगाने वाले रिकेल्टन छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले गिब्स, ग्रीम स्मिथ, जैक कालिस, एबी डिविलियर्स और अमला क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दोहरा शतक ठोक चुके हैं।

The post SA vs PAK: 259 रन की पारी खेलकर रेयान रिकेल्टन ने की रिकॉर्ड्स की बौछार, केपटाउन में रच डाला इतिहास appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.