साउथ अफ्रीका के David Miller ने रचा इतिहास, एबी डिविलियर्स को भी कर दिया पीछे
David Miller Smash 500 sixes in T20 Cricket: साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर ने नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में ऐसा कुछ करके दिखाया है, जो उनके हमवतन एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस भी नहीं कर पाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के टी-20 लीग के पहले क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच हुए मैच में अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया, जहां वो टी-20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले प्रोटियाज खिलाड़ी बन गए हैं।
मिलर ने इस मैच से पहले 517 मैचों में 499 छक्के लगाए थे। उन्होंने टी-20 करियर का 500वां छक्का 10वें ओवर में एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान की गेंद पर स्क्वायर लेग पर लगाया। एक नजर डालते हैं टी-20 क्रिकेट में प्रोटियाज खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों पर।
David Miller’s 45 off 26 balls wasn’t enough for the Paarl Royals. #MICTvPR pic.twitter.com/EuyCQJNNJE
— SA Cricket magazine (@SACricketmag) February 4, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy से पहले PCB को ICC से मिली बड़ी राहत, दूर हो गई सबसे बड़ी टेंशन!
1- डेविड मिलर: 518 मैचों में 502 छक्के
2- एबी डिविलियर्स: 340 मैचों में 436 छक्के
3- क्विंटन डी कॉक : 379 मैचों में 432 छक्के
4- फाफ डु प्लेसिस: 403 मैचों में 416 छक्के
5- राइली रूसो: 367 मैचों में 382 छक्के
500 छक्के जड़ने वाले 10वें खिलाड़ी बने मिलर
ओवरऑल खिलाड़ियों की बात करें तो वो 500 छक्के तक पहुंचने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, भारत के रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल हैं। गेल इस फॉर्मेट के बेताज बादशाह हैं, जहां उनके नाम एक हजार से ज्यादा छक्के हैं।
हार गई मिलर की टीम
मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स की ओर से खेल रहे मिलर की टीम को एमआई केपटाउन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। एमआई केपटाउन ने मैच में 39 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में हारने की सूरत में अब अब पार्ल रॉयल्स दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। इस लीग का फाइनल 8 फरवरी को खेला जाने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! पैट कमिंस का खेलना मुश्किल
The post साउथ अफ्रीका के David Miller ने रचा इतिहास, एबी डिविलियर्स को भी कर दिया पीछे appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment