Header Ads

इन भारतीय खिलाड़ियों पर लटकी तलवार! Champions Trophy के बाद कट सकता है पत्ता, जानें क्या है गंभीर-अगरकर की प्लानिंग

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने जगह बना ली है। फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम मैनेजमेंट ने फ्यूचर को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद कई सीनियर ड्रॉप हो सकते हैं। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजित अगरकर कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करने वाले हैं। इस दौरान माना जा रहा है कि टीम इंडिया आने वाले समय में रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और स्पिनर कुलदीप यादव को ड्रॉप कर सकती है।

 

इसके अलावा रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन अगर वो संन्यास नहीं लेते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनसे अपनी फ्यूचर प्लान को लेकर बात कर सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने हाल में ही वनडे सेटअप में भी अपनी जगह बनाई है। वो कुलदीप यादव की जगह ले सकते है। वहीं, वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ये खिलाड़ी काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, राहुल ने अपनी विकेटकीपिंग में भी सुधार किया है।

विराट कोहली को लेकर भी आया अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी बनाई है। टीम मैनेजमेंट उन्हें अपने फ्यूचर प्लान में देख रहे हैं। ऐसे में उन्हें अभी टीम में शामिल किया जाएगा। टीम मैनेजमेंट 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करना चाहता है।

The post इन भारतीय खिलाड़ियों पर लटकी तलवार! Champions Trophy के बाद कट सकता है पत्ता, जानें क्या है गंभीर-अगरकर की प्लानिंग appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.