IND vs NZ: फाइनल में रोके नहीं रुकेंगे किंग कोहली! दुबई में बल्ले से निकलेगी एक और ‘विराट’ पारी, आंकड़े देख खौफ में कीवी खेमा
Virat Kohli IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विराट कोहली के लिए कमाल का गुजर रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने के बाद विराट ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपनी उपयोगिता को एक बार फिर साबित करके दिखाया। कोहली के बल्ले से निकली 84 रन की पारी ने टीम इंडिया को तीसरी बार फाइनल में पहुंचा दिया। अब सबसे बड़े मैच में करोड़ों भारतीय फैन्स अपने स्टार बल्लेबाज से एक और उम्दा पारी की आस लगाए बैठे हैं। खिताबी मुकाबले में भी विराट के बल्ले का शोर दुबई से लेकर भारत तक सुनाई देगा। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद किंग कोहली न्यूजीलैंड के गेंदबाजी अटैक की भी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आएंगे। यह बात हम नहीं कर रहे, बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।
एक और विराट पारी की तैयारी!
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है। किंग कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में कीवी टीम के खिलाफ अब तक कुल 32 मैचों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान विराट ने जमकर तबाही मचाई है। टीम इंडिया के स्टार बैटर ने 57.10 की औसत से खेलते हुए 1656 रन ठोके हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। विराट का बल्ला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में भी खूब बोलता है। किंग कोहली इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में खेले 5 मैचों में 95.33 की औसत और 101 के स्ट्राइक रेट से 286 रन ठोक चुके हैं। अब अगर रिकॉर्ड के मुताबिक विराट का बल्ला फाइनल में बोला, तो किंग कोहली को रोक पाना कीवी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा।
𝗥𝗢-𝗞𝗢 𝘁𝗼𝗴𝗲𝘁𝗵𝗲𝗿 with the 𝟮𝟬𝟮𝟱 #𝗖𝗵𝗮𝗺𝗽𝗶𝗼𝗻𝘀𝗧𝗿𝗼𝗽𝗵𝘆! 🇮🇳🏆
The moment 𝗲𝘃𝗲𝗿𝘆 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗶𝘀 𝘄𝗮𝗶𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗳𝗼𝗿… 🥹🤞 #RohitSharma | #ViratKohli pic.twitter.com/hCvTK5F1YZ
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 6, 2025
Virat Kohli’s extraordinary running between the wickets speaks for itself ⚡ pic.twitter.com/r1zCniB9cn
— ICC (@ICC) March 6, 2025
टूटेगा यूनिवर्स बॉस का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में विराट कोहली के पास क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने का सुनहरा मौका होगा। दरअसल, इस मेगा इवेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी गेल के नाम दर्ज है। यूनिवर्स बॉस ने टूर्नामेंट में खेले 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं। कोहली अगर फाइनल मुकाबले में 46 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। विराट अभी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। कोहली ने 16 पारियों में 82 की एवरेज से 746 रन ठोके हैं। कोहली एक शतक और 6 अर्धशतक जमा चुके हैं।
Most Runs in Champions Trophy (Inngs)
791 – Chris Gayle (17)
746 – Virat Kohli (16)*
742 – Mahela Jayawardena (21)
701 – Shikhar Dhawan (10)#INDvAUS pic.twitter.com/0ff7IjwoR8— CricBeat (@Cric_beat) March 4, 2025
जबरदस्त फॉर्म में किंग कोहली
विराट कोहली का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर बोला है। कोहली टूर्नामेंट में अब तक खेले 4 मैचों में 72 की औसत से 217 रन ठोक चुके हैं। किंग कोहली के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर धमाल मचाया था और उन्होंने 111 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान ने 98 गेंदों पर 84 रन की धांसू पारी खेली। विराट ने टूर्नामेंट में एंकर की भूमिका को बखूबी निभाया है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर कोहली के बल्ले से आक्रामक शॉट्स भी निकले हैं।
The post IND vs NZ: फाइनल में रोके नहीं रुकेंगे किंग कोहली! दुबई में बल्ले से निकलेगी एक और ‘विराट’ पारी, आंकड़े देख खौफ में कीवी खेमा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment