IND vs NZ: फाइनल मैच में कैसी रहेगी पिच? सामने आया बड़ा अपडेट
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि अब तक भारतीय टीम ने सभी मैच इसी मैदान पर खेले हैं। लेकिन हर मैच में अलग-अलग पिचों का इस्तेमाल किया गया है। अब फाइनल मैच से पहले पिच पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
पिच को लेकर आया बड़ा अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के लिए दुबई में उसी पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। यानी साफ है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच जब इस पिच पर आखिरी मुकाबला खेला गया था, तब पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 45 गेंद शेष रहते ही मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। खास बात ये है कि भारत ने इस मैदान पर एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है। इस मैच में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके थे।
🚨 PITCH UPDATE FOR CHAMPIONS TROPHY FINAL 🚨
– India vs Pakistan pitch is likely to be used for the Champions Trophy final on Sunday. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/Wj5WX1Hhhg
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2025
स्पिनरों को मिल सकती है मदद
भारत और न्यूजीलैंड मैच में स्पिनरों को मदद मिल सकती है। भारतीय टीम 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है। अब तक इस मैदान पर फिरकी गेंदबाजों का ही जलवा देखने को मिला है। इसलिए भारतीय टीम 4 स्पिनरों के साथ उतर रही है। वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 विकेट भी झटके थे।
भारतीय टीम की संभावित इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड टीम की संभावित इलेवन: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओ’रूर्के।
The post IND vs NZ: फाइनल मैच में कैसी रहेगी पिच? सामने आया बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment