Header Ads

WPL 2025: हरलीन देओल ने मचाया धमाल, गुजरात जायंट्स ने दी दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आज गुजरात जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। 177 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

हरलीन ने दिखाया दम

178 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दयालन हेमलता सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद बेथ मूनी और हरलीन ने पारी को संभाला। दोनों ने 85 रन की साझेदारी की। बेथ मूनी 44 रन बनाकर हुईं। उनके आउट होने के बाद एशले गार्डनर ने 22 रन बनाकर आउट हो गईं।

 

उनके आउट होने के बाद डिआंड्रा डोटिन ने 10 गेंदों में 24 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्हें जोनासेन ने आउट किया। इसके बाद फ़ोबे लिचफ़ील्ड बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। अंत में हरलीन ने गुजरात को जीत दिला दी हरलीन ने 49 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।

कप्तान मेग लैनिंग ने खेली शानदार पारी

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया था। दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग 92 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 57 गेंद में 15 चौके और एक छक्के लगाए। उन्होंने और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (40 रन, 27 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) के साथ नौ ओवर के अंदर पहले विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप की।

 

गुजरात जायंट्स की गेंदबाजों में मेघना सिंह ने सबसे ज्यदा विकेट लिए। उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। वहीं,डायंड्रा डोटिन ने 37 रन देकर दो विकेट लिए।

The post WPL 2025: हरलीन देओल ने मचाया धमाल, गुजरात जायंट्स ने दी दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.