CT 2025: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सरेआम मांगी माफी, भारत के खिलाफ मैच में किया था ऐसा काम
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। टूर्नामेंट के लीग मैचों में भारतीय टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले मैच के दौरान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसी हरकत की थी जिसको लेकर अब उसको माफी मांगनी पड़ी है।
अबरार अहमद ने मांगी माफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया था। गिल को आउट करने के बाद अबरार को एक इशारा करते हुए देखा गया था। जिस पर भारतीय फैंस ने आपत्ति भी जताई थी। इसको लेकर अब अबरार ने माफी मांगी है।
Abrar Ahmed on his send off to Shubman Gill:
“I had no intentions to hurt anyone, but if I did hurt anyone, I’m sorry for it”. pic.twitter.com/0Nb9iYFDzu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2025
अबरार अहमद ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा कि “यह मेरी शैली है और मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता। किसी अधिकारी ने मुझसे नहीं कहा कि मैंने कुछ गलत किया है, लेकिन अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”
ये भी पढ़ें:- CT 2025: फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, भारत ने कर ली तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी!
विराट को लेकर क्या बोले अबरार?
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया था। अब कोहली को लेकर अबरार अहमद ने बताया कि, विराट ने मैच के बाद कहा ‘अच्छी गेंदबाजी’ और इससे मेरा दिन बन गया, यह मेरे लिए सबसे अच्छा क्षण है।’
Abrar Ahmed said “Virat Kohli said ‘Well bowled’ after the match & that made my day – That is the best Moment for me”. [Telecom Asia Sport] pic.twitter.com/76vmQ8Hooy
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2025
अबरार ने की थी शानदार गेंदबाजी
भारत के खिलाफ मैच में अबरार अहमद ने काफी अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके थे। पाकिस्तान की टीम लीग मैचों में हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: क्या बदल गया फाइनल का समय, जानें दुबई में कितने बजे शुरू होगा मैच?
The post CT 2025: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सरेआम मांगी माफी, भारत के खिलाफ मैच में किया था ऐसा काम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment