IND vs ENG: भारतीय टीम को मिला नया ‘कोच’, इंग्लैंड दौरे से पहले हुआ ऐलान
Adrian le roux: दक्षिण अफ्रीका के जाने-माने खेल वैज्ञानिक एड्रियन ले रॉक्स को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया गया है। वह सोहम देसाई की जगह लेंगे, जो हाल ही में इस पद से हटे हैं। ले रॉक्स पहले भी भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। उनका पहला कार्यकाल जनवरी 2002 से मई 2003 तक रहा था। इसके अलावा वह आईपीएल में केकेआर और पंजाब किंग्स के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
एड्रियन ले रॉक्स ने साझा किया संदेश
एड्रियन ले रॉक्स ने हाल ही में आईपीएल 2025 की उपविजेता रही टीम पंजाब किंग्स के साथ अपना छह साल का सफर पूरा किया है। इस विदाई पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश लिखा कि छह साल की यह यात्रा मेरे लिए बहुत खास रही। हम फाइनल में पहुंचे, थोड़ा सा पीछे रह गए, लेकिन टीम की मेहनत और जज़्बे पर मुझे गर्व है। सभी खिलाड़ियों, स्टाफ और सहयोगियों का दिल से धन्यवाद। क्रिकेट सिर्फ नतीजों की नहीं, बल्कि उन रिश्तों और यादों की भी बात है जो हमेशा साथ रहती हैं।
आईपीएल में भी ले रॉक्स का योगदान बहुत अहम रहा है। वे 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े रहे। इस दौरान टीम ने 2012 और 2014 में खिताब जीते थे। इसके बाद उन्होंने 2018 से 2024 तक पंजाब किंग्स के साथ काम किया।
अब ले रॉक्स भारतीय टीम के साथ अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। उनका नया कार्यकाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी। इस सीरीज के बाकी मुकाबले एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में खेले जाएंगे।
The post IND vs ENG: भारतीय टीम को मिला नया ‘कोच’, इंग्लैंड दौरे से पहले हुआ ऐलान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment