Header Ads

Ranji Trophy 2024: मुंबई 42वीं बार बनी रणजी चैंपियन, ये 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

Ranji Trophy 2024 Mumbai Champion 42th Time: रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला गया। इस मैच को मुंबई ने पांचवे दिन 169 रनों जीत लिया। इसके साथ ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के खिताब को 42वीं बार अपने नाम किया है। फाइनल मैच को जीतने के लिए मुंबई ने विदर्भ के सामने 500 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में विदर्भ की टीम पांचवे दिन 368 रनों पर ढेर हो गई। विदर्भ की तरफ से कप्तान अक्षय वाडकर ने शानदार शतक लगाया लेकिन वो अकेले टीम को जीत नहीं दिला सकते हैं। वाडकर ने 102 रन बनाकर आउट हुए थे।

मुंबई की जीत में 3 खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका

1. शार्दुल ठाकुर

फाइनल मैच की पहली पारी में मुंबई की बल्लेबाजी ज्यादा खास नहीं रही थी लेकिन पहली पारी में टीम के लिए शार्दुल ठाकुर संकट मोचक बनकर उभरे। शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में मुंबई के लिए मुश्किल घड़ी में शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 69 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान शार्दुल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ने एक विकेट भी अपने नाम किया था।

2. मुशीर खान

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने फाइनल मैच की दूसरी पारी में मुंबई के लिए अहम पारी खेली। दूसरी पारी में मुशीर खान ने शानदार शतक लगाया। दूसरी पारी में मुंशीर के बल्ले से 136 रन निकले। इसके अलावा दूसरी पारी में मुशीर ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए मुशीर ने 2 विकेट हासिल किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

3. शम्स मुलानी

मुंबई की इस जीत में ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने भी अहम भूमिका निभाई है। मैच में गेंदबाजी करते हुए शम्स मुलानी ने दोनों पारियों में मिलाकर 4 विकेट हासिल किए। जिसमें से 3 विकेट शम्स मुलानी ने पहली पारी में हासिल किए थे, जबकि एक विकेट दूसरी पारी में झटका था। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए शम्स मुलानी ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 50 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, दिग्गज खिलाड़ी की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

ये भी पढ़े:- IPL 2024: मैक्सवेल और डु प्लेसिस के बाद फैंस को Virat Kohli का इंतजार, कब होगी ‘किंग’ की वापसी

ये भी पढ़े:- IPL 2024: रोहित के बाद अब शमी से हार्दिक का विवाद! एक कमेंट ने मचाई खलबली

The post Ranji Trophy 2024: मुंबई 42वीं बार बनी रणजी चैंपियन, ये 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.