Header Ads

T20 WC 2026 के वेन्यू हुए तय, ICC ने क्वालिफिकेशन प्रोसेस भी किया जारी

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का अभी तक आगाज भी नहीं हुआ है। इससे पहले आईसीसी ने साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है। आईसीसी ने बताया कि 2 साल बाद 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप किस देश की मेजबानी में खेला जाएगा। इसके लिए 2 देशों को चुना गया है, इन दोनों देशों में टी20 विश्व कप 2026 होने वाला है। इसके अलावा इस विश्व कप में कितनी टीमें विश्व कप खेलेगी, सभी टीमें कैसे क्वालीफाई करेगी, आईसीसी ने ये प्रोसेस भी जारी कर दिया है। चलिए आपको टी20 विश्व कप 2026 को लेकर तमाम जानकारी देते हैं।



ICC confirms qualification pathway for T20 WC 2026 in India & Sri Lanka :


𝐃𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭 – 𝟏𝟐 :
Hosts – India , SL (2)


Teams qualifying to the Super 8 of T20 WC 2024 – 6 or 7 or 8 (excluding hosts IND , SL )


ICC T20I Rankings – 4 or 3 or 2


𝐑𝐞𝐠𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥… pic.twitter.com/HeTuplvmNy


— Ragav 𝕏 (@ragav_x) March 15, 2024





ये भी पढ़ें:- IPL से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार! इस खिलाड़ी की खुल सकती है किस्मत


विश्व कप 2026 को लेकर अपडेट




वर्तमान में पूरा देश क्रिकेट के रोमांच में डूबा हुआ है। पिछले महीने के 23 तारीख से फैंस डब्ल्यूपीएल का आनंद ले रहे हैं। 17 मार्च को इसका फाइनल खेला जाएगा, फिर महज 5 दिनों के बाद ही आईपीएल शुरू हो जाएगा। 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होने वाला है। करीब 2 महीने तक आईपीएल होने के बाद टी 20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा। 1 जून को टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा। फिर अगले एक महीने तक क्रिकेट फैंस विश्व कप का लुत्फ उठाएंगे। इससे साफ है कि फैंस के पांचों उंगली घी में डूबे हुए हैं। इस कड़ी में अब आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2026 को लेकर भी कई अपडेट जारी कर दिया है।



ICC Board meeting implementations:
– Stop clocks
– Reserve Days
– T20 WC 2026 Qualification pic.twitter.com/CU9WX5TY3n


— Vincent Jones (@JonesVincentt) March 15, 2024





ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दोस्ती-यारी वाला दिया था कैप्शन, अय्यर को टैग कर ट्रोल हुए ईशान किशन


टीमें कैसे करेगी क्वालीफाई




आईसीसी ने बताया कि टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाला है। इस साल भी कुल 20 टीमें विश्व कप खेलेंगी। आईसीसी ने इसका प्रोसेस भी जारी कर दिया है कि सभी टीमें किस आधार पर विश्व कप के लिए सेलेक्ट हो पाएंगी। इस प्रोसेस के अनुसार 20 में से 12 टीमें आईसीसी टी20 रैंकिंग और टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन के आधार पर तय होंगी। 2024 के टी20 विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप 8 तक रहेगी, वह स्वत: ही क्वालीफाई कर जाएगी। इसके अलावा 4 टीमें टी20 रैंकिंग के आधार शामिल होगी।



ICC announces hosts of T20 World Cup 2026 –
https://t.co/KBaf7OT7lA pic.twitter.com/bkVG4RXBVd


— Islamabad Insider (@IslooInsider) March 16, 2024





ये भी पढ़ें:- IPL 2024: तस्वीर एक… मायने अनेक… हार्दिक पांड्या की फोटो ने बढ़ाई MI फैंस की टेंशन


बता दें कि अगर भारत और श्रीलंका आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप 8 में शामिल नहीं भी हो पाती है, तो भी दोनों विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इसके अलावा बाकी जो 8 टीमें बची है, वे सभी रीजनल क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई कर सकेंगी। 2026 के विश्व कप में भी टीमों का सिलेक्शन प्रोसेस 2024 विश्व कप के समान ही है।





The post T20 WC 2026 के वेन्यू हुए तय, ICC ने क्वालिफिकेशन प्रोसेस भी किया जारी appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T48ckR

No comments

Powered by Blogger.