IPL 2024: ‘MS Dhoni का खौफ…’, केएल राहुल ने मैच के बाद बताया युवा गेंदबाजों का हाल
MS Dhoni KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को मुकाबला भले ही लखनऊ में खेला गया, लेकिन ये मिनी चेपॉक की तरह नजर आया। हर ओर सीएसके के ही फैंस नजर आ रहे थे। अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम पीली जर्सी से भरा हुआ दिखा। इस पर एमएस धोनी की आतिशी पारी ने उन्हें खूब एंटरटेन किया। हालांकि एमएस की टीम को हार मिली और लखनऊ ने ये मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया, लेकिन फिर भी केएल राहुल का एक प्लान कामयाब नहीं हो पाया। इस बात का खुलासा खुद केएल ने मैच के बाद किया।
एमएस धोनी आए और…
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा- विकेट के पीछे खड़े हुए मुझे लग रहा था कि इस पिच पर 160 रन काफी होंगे क्योंकि विकेट धीमा था और थोड़ी पकड़ भी थी, लेकिन फिर एमएस धोनी आए और हमारे गेंदबाजों पर दबाव आ गया। विपक्षी गेंदबाजों पर उनका खौफ कायम है। जैसे ही वे आए तो भीड़ उनके समर्थन में नारे लगाने लगी। इससे हमारे युवा गेंदबाज दबाव में आ गए। इस तरह उन्होंने 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए।
🗣️🗣️ It's MSD. He walks in and the pressure gets on to the bowlers @LucknowIPL captain @klrahul on that entertaining finishing cameo from @msdhoni 👌👌#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/qmvCUM09Kt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
मोहसिन खान पर साफ दिखा दबाव
दरअसल, एमएस धोनी इस मैच में मोईन अली के आउट होने के बाद आए। उस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17.5 ओवर में 141 रन ही था, लेकिन एमएस के आते ही रनों की बारिश शुरू हो गई। 19वें ओवर में युवा गेंदबाज मोहसिन खान पर धोनी का दबाव इतना ज्यादा था कि उन्होंने आते ही पहली गेंद वाइड डाल दी। इसके बाद दोबारा डाली गई गेंद पर धोनी ने चौका और दूसरी पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद धोनी ने एक रन लेकर जडेजा को स्ट्राइक दे दी। फिर जब जडेजा ने छठी गेंद पर धोनी को स्ट्राइक दी तो मोहसिन ने फिर वाइड डाल दी। धोनी का दबाव उनके ऊपर साफ नजर आया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: MS Dhoni ने जड़ दिया अद्भुत छक्का, कभी नहीं देखा माही का ऐसा रूप
Rahul said "MS Dhoni walked in and pressure got to the bowlers – the crowd was so loud and we are a young team – he has had the intimidation on opposition bowlers and they got an extra 15-20 runs". pic.twitter.com/3329tZMoTM
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2024: एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास, तोड़ डाला एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
𝙎𝙞𝙢𝙥𝙡𝙮 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙙𝙞𝙗𝙡𝙚!
MS Dhoni smacks a 1⃣0⃣1⃣ metre SIX into the stands 💥
Lucknow is treated with an entertaining MSD finish 💛
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XIT3O43l99
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
यश ठाकुर को जमकर कूटा
20वें ओवर में भी धोनी ने स्ट्राइक पर आते ही यश ठाकुर को जमकर कूटा। उन्होंने उनकी तीसरी गेंद पर 101 मीटर का छक्का ठोका। जबकि चौथी पर चौका, पांचवीं पर दो रन और छठी पर चौका ठोक डाला। यश भी धोनी के आगे बेबस नजर आए। उन्होंने इस ओवर में कुल 19 रन लुटाए। केएल ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा था कि हम मिनी चेन्नई की भीड़ के सामने खेल रहे हैं। हम एक युवा टीम हैं और इतनी भीड़ के सामने खेलकर काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: केएल राहुल ने मैच के बाद जीता दिल, एमएस धोनी को दिया खास सम्मान, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Video: रवींद्र जडेजा ने हवा में उड़कर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच, अंपायर हो गए कंफ्यूज
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: इन 4 ऑलराउंडर्स के बीच लगी रेस, टीम इंडिया में किन 2 की हो सकती है एंट्री
The post IPL 2024: ‘MS Dhoni का खौफ…’, केएल राहुल ने मैच के बाद बताया युवा गेंदबाजों का हाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment