Header Ads

IPL 2024: SRH ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंद डाला, 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

IPL 2024 DC vs SRH Highlights: आईपीएल के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में रनों की जमकर बारिश हुई। सन राइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन ठोक डाले। सन राइजर्स का आईपीएल इतिहास में ये दूसरा बड़ा स्कोर रहा। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह सन राइजर्स ने ये मुकाबला 67 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। सन राइजर्स की इस बड़ी जीत में 5 खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा। आइए जानते हैं उनके बारे में…


ट्रेविस हेड ने ठोके ताबड़तोड़ रन 




सन राइजर्स के ओपनर ट्रेविस हेड आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कैपिटल्स के खिलाफ तबाही मचाई। हेड ने महज 32 गेंदों में 11 चौके-6 छक्के ठोक 278.13 की स्ट्राइक रेट से 89 रन जड़े। उन्होंने सन राइजर्स के लिए आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जमाई। हेड ने 16 गेंदों में पचासा जड़ा।



Travis Head wins the Player of the Match Award for his blazing opening act 🏆


Scorecard ▶️
https://t.co/LZmP9Tevto #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/EBYU65sw7I


— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024





अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी 




जहां एक ओर हेड तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा धमाका कर रहे थे। अभिषेक ने 12 गेंदों में 2 चौके-6 छक्के ठोक 383 की स्ट्राइक रेट से कुल 46 रन जड़े। हेड और अभिषेक की तूफानी पारी की बदौलत सन राइजर्स ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया। सन राइजर्स ने पहले 6 ओवर में ही 125 रन ठोक डाले।



Innings Break!


Abhishek Sharma & Travis Head's superb opening partnership and Shahbaz Ahmed's maiden IPL fifty power #SRH to 266/7 👏👏


Can #DC go past this mammoth total?


Scorecard ▶️
https://t.co/LZmP9Tevto#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/zD5FgCs2D4


— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024





शाहबाज अहमद ने जड़े गगनचुंबी छक्के 




हेड और अभिषेक के तूफान के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहबाज अहमद ने भी विस्फोटक पारी खेली। शाहबाज ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 29 गेंदों में 2 चौके-5 छक्के ठोक 203.45 की स्ट्राइक रेट से 59 रन जड़े।


ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल


टी-नटराजन ने चटकाए 4 विकेट  




बड़ा स्कोर बनाने के बाद सन राइजर्स को दिल्ली के घर में उनका तूफान रोकने की जरूरत थी। इस काम को बखूबी अंजाम दिया सन राइजर्स के गेंदबाज टी-नटराजन ने। जब सन राइजर्स के दूसरे गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी तब नटराजन ने 4 ओवर में महज 19 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मेडिन ओवर भी फेंका। नटराजन ने ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे और कुलदीप यादव के विकेट चटकाए।



A happy bowler and a happy captain!


T Natarajan finishes with bowling figures of 4-19 including a maiden 🫡


Scorecard ▶️
https://t.co/LZmP9Tevto#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/fdjlubQLsj


— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024






Celebrations in the @SunRisers camp as they wrap 🆙 a massive win with that wicket of the #DC skipper 🙌


With that, they move to the 2️⃣nd spot on the Points Table 🧡


Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/Ou5g1Tgi55


— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024






YORKED! 🎯


T Natarajan gets Lalit Yadav with a perfect delivery 🔥🔥


Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/dABi6jakOd


— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024





नीतीश कुमार रेड्डी की किफायती गेंदबाजी 




सन राइजर्स के दूसरे गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। नीतीश ने 2.1 ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। नीतीश ने कप्तान ऋषभ पंत को 44 और ट्रिस्टन स्टब्स को 10 रन पर आउट किया। हालांकि मयंक मारकंडे ने भी जेक फ्रेसर और अभिषेक पोरेल के दो विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने दो ओवर में 26 रन दिए। बहरहाल, इस धमाकेदार जीत के बाद सन राइजर्स की टीम ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। वह 7 में से 5 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके पास 10 अंक और +0.914 की नेट रन रेट है। देखना होगा कि अगले मुकाबलों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।


DC vs SRH मैच की हाइलाइट्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 


ये भी पढ़ें: DC vs SRH: ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत, हैदराबाद ने रचा इतिहास 


ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई 7 देशों की टेंशन, जानें कौन-कौन से प्लेयर हैं इंजर्ड


ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IPL में शानदार प्रदर्शन, फिर भी इन 5 खिलाड़ियों को विश्व कप में नहीं मिलेगा मौका


The post IPL 2024: SRH ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंद डाला, 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T5ntvj

No comments

Powered by Blogger.