Header Ads

SRH vs RCB Preview: हैदराबाद का खेल खराब कर सकती बेंगलुरु, जानें प्लेइंग 11 समेत अन्य जानकारी

SRH vs RCB Playing 11: IPL 2024 के 41वें मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH ने 17वें सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। 10 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। दूसरी ओर RCB ने 8 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। 2 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर है।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11




रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर।



Royal Challenge Packaged Drinking Water Moment of the Day 📸


From swinging and spinning the ball, to now watching them do their thing with the bat! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #Choosebold pic.twitter.com/L6yHa7QnYW


— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 24, 2024





हेड टू हेड पर नजर




दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है। SRH और RCB के बीच IPL में अब तक 23 मैच खेले गए हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैच जीते हैं। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 मैच जीते हैं। वहीं बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए और चेज करते हुए 5-5 मैच में जीत दर्ज की है। हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं और SRH ने 6 तो वहीं RCB ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद ने 53 मैच खेले हैं और 33 में जीत दर्ज की है। 20 में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। RCB ने इस मैदान पर 11 मैच खेले और 3 ही जीते हैं।


ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रवींद्र जडेजा की जगह खतरे में, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने ठोका दावा


ये भी पढ़ें: धोनी के छक्कों में कहां से आती है इतनी पावर? परशुराम महतो की भैंसों के दूध का कमाल


The post SRH vs RCB Preview: हैदराबाद का खेल खराब कर सकती बेंगलुरु, जानें प्लेइंग 11 समेत अन्य जानकारी appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T5zjvj

No comments

Powered by Blogger.