T20 World Cup 2024: नए चेहरों के बजाए अनुभव को तरजीह देंगे सिलेक्टर, देखें विश्व कप का संभावित स्क्वॉड
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआज 1 जून से होगी। विश्व कप के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, जल्द ही भारतीय स्क्वॉड घोषित हो सकता है। इस बीच खबर आई है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में युवाओं के बजाए अनुभव को प्राथमिकता दी जा सकती है। हालांकि, कुछ अनुभवी खिलाड़ी विश्व कप स्क्वॉड में जगह नहीं बना सकते हैं। अगर सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिर रहते हैं तो सिलेक्टर्स को सीधे-सीधे खिलाड़ियों का चयन करना है।
रिंकू सिंह को मिल सकता मौका
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “कोई प्रयोग नहीं होगा। जो लोग भारत के लिए खेले हैं और टी20 इंटरनेशनल और IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें रिवॉर्ड दिया जाएगा।” रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से किसी 1 को अंतिम 15 में जगह मिल सकती है। इसके अलावा फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह या शिवम दुबे अपना जगह पक्की कर सकते हैं।
A BCCI source said – “There would not be any experimentation or left field selections. All those who have played for India & have done well consistently in T20 Internationals & IPL will be rewarded in this T20 World Cup 2024”. (PTI). pic.twitter.com/0RXbvL8Prp
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 17, 2024
विकेटकीपर के लिए जंग
बैकअप विकेटकीपर के लिए इन खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। राहुल और ईशान टॉप ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या की फॉर्म चिंता का विषय है। हालांकि, उनके सिलेक्शन पर कोई संदेह नहीं है। इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को जगह मिलना लगभग तय है। सिराज हालांकि, IPL 2024 में फीके रहे हैं।
चहल ठोक रहे हैं दावेदारी
अब तक एक भी टी20 विश्व कप नहीं खेलने वाले युजवेंद्र चहल भी विश्व कप के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। IPL 2024 में वह शानदार लय में नजर आए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई भी स्पिन का विकल्प हो सकते हैं। रियान पराग, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने IPL के 17वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, उन्हें विश्व कप स्क्वॉड में जगह मिलने के आसार ना के बराबर हैं। उन्हें पहले द्विपक्षीय सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा।
विश्व कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल।
स्पिनर: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन।
पेसर्स: जसप्रीत, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘अगर ये शतक विराट कोहली ने बनाया होता…’, बटलर के शतक पर हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रिंकू सिंह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, खिलाड़ी ने खुद बताया कब करेंगे वापसी
The post T20 World Cup 2024: नए चेहरों के बजाए अनुभव को तरजीह देंगे सिलेक्टर, देखें विश्व कप का संभावित स्क्वॉड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment